चोरी की योजना बनाते हुए चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 08 मोबाइल, एक तमन्चा मय कारतूस, 1500 रुपया व चोरी करने के उपकरण बरामद
जौनपुर- थाना लाइनबाजार-जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 25/08/2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के सकुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र के मार्गदर्शन में, थाना लाइनबाजार पुलिस, एसओजी टीम जौनपुर व सर्विलांस सेल जौनपुर की संयुक्त टीम ने रात्रि गश्त के दौरान मुखबीर की सूचना पिली कोठी के सामने वन विभाग के मैदान में बने मंदिर के पास से चोरी की योजना बना रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए व्यक्ति मनोज कुमार उपरोक्त की जामा तलाशी लिया तो पहने पैंट के बाएं फेटे में खुसा हुआ है एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ एक जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ व अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की आठ मोबाइल व 1500 रूपया व एक पेचकश, एक पिलास, एक सब्बल, एक चाभी का गुच्छा बरामद हुआ।
पूछताछ विवरण- पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग घूम-2 कर दिन में मोबाइल चुराते हैं रात में योजना बनाकर घरों में चोरी करते है इसी उद्देश्य आज हम लोग यहां मौजूद थे। पैसे के संबंध में पूछने पर शिवकुमार व टिंकू ने बताया कि साहब हम दोनों ने लगभग डेढ़ महीना पूर्व सिद्धार्थ उपवन के पास से एक साइकिल वाले से vivo का मोबाइल छीना था जिसे कुछ दिन पूर्व बनारस स्टेशन के पास एक अनजान व्यक्ति को 5 हजार मे बेच दिया था तथा पैसे को हम दोनों ने आपस में बांट लिया था साहब जिसमे से अधिकतर पैसा मौज-मस्ती व नशा में खर्च हो गया था जो बचा आपने बरामद कर लिया है। चारों पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि साहब आज हम लोग हाइड्रील कालोनी में चोरी करने के लिए तैयारी के साथ इकट्ठा हुये थे, योजना बना रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.मनोज कुमार पुत्र रामविलास विन्द उम्र 22 वर्ष निवासी गनेसपुर थाना चकिया जिला चंदौली।
2.टिंकू मौर्या पुत्र नन्हे मौर्या उम्र 21 वर्ष निवासी निराला नगर थाना सिगरा जिला वाराणसी ।
3.चन्दन सिंह पुत्र राम सिंह उम्र 20 वर्ष नि0 पुरेव थाना जलालपुर जिला जौनपुर ।
4.शिवकुमार विन्द पुत्र छेदी लाल विन्द उम्र 22 वर्ष निवासी खरगसेनपुर थाना गद्दी थाना केराकत जिला जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1.एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतुस 315 बोर
2.एक पेचकस ,एक पिलास ,एक सब्बल, एक चाभी का गुच्छा
3. 08 मोबाइल व 1500 रूपया
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अं0सं0 341/22 धारा 401/411 भादवि थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 342/22 धारा 411/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनबाजार जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 281/22 धारा 392/411 आईपीसी थाना लाइनबाजार जौनपुर।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र थाना लाइनबाजार, जौनपुर।
2.उ0नि0 गिरीश कुमार मिश्रा , हे0का0 शेषनाथ सिंह, ,का0 आलोक कुमार, का0 सुधीर कुमार गौतम ,का0 आनन्द कुमार,का0 नितेश कुमार, थाना- लाइनबाजार, जौनपुर
3.एसओजी टीम जौनपुर व सर्विलांस सेल जौनपुर ।
Leave a comment