लूट के पैसे का बंटवारा करते 6 गिरफ्तार 1.15 लाख नकदी व चाकू बरामद
लालगंज-आजमगढ़। थाना देवगांव पुलिस ने लूट के मामले का पटाक्षेप करते हुए लूट के पैसे का बंटवारा करते हुए छः लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 1 लाख 15 हजार रूपये व चाकू बरामद किया है। घटना 25 जुलाई की है। वादी द्वारा देवगांव थाने में प्रार्थना देकर बताया गया था कि कमीशन पर पैसे बढ़ाने के नाम पर उक्त अभियुक्तों द्वारा मुझे बुलाया गया और मेरे पास रखे 1 लाख 15 हजार रूपये लूट कर भाग गये।
जानकारी के अनुसार राजकुमार सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी मुरारपुर थाना तरवां आजमगढ़ ने देवगांव थाने में तहरीर के माध्यम से अवगत कराया कि बृजभान नामक व्यक्ति द्वारा देकर बांटने की बात कही गयी और एक लाख पर एक हजार कमीशन देने की बात कही गयी। इस बावत लेन देन के 25 जुलाई को नरसिंहपुर मोड़ पर मुझे बलाया गया। जब मैं वहां पहंुचा तो वहां मौजूद बृजभान सहित दो अन्य व्यक्ति मुझसे 1 लाख 15 हजार रूपये लेकर बोलेरो से भाग गये।
देवगांव प्रभारी निरीक्षक शशिमौली पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त बोलेरो गाड़ी व मोटर सायकिल के साथ कंजहित मोड़ पर खड़े हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहंुचकर बीती रात करीब 10.35 बजे घेराबंदी कर छः व्यक्तियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों में कपिल देव यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी कुडेभार खनियरा थाना देवगाँव जनपद आजमगढ, प्रदीप राम उर्फ दीपू पुत्र रामाशंकर निवासी कंजहित थाना देवगाँव आजमगढ, पवन राय पुत्र स्व0 जयप्रकाश राय नि0 उबारपुर थाना गम्भीरपुर जिला आजमगढ, संतोष उर्फ शोले पुत्र शिवपूजन निवासी खनियरा थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़, अतुल कुमार पुत्र धर्मेन्द्र निवासी कंजहित थाना देवगाँव जनपद आजमगढ, मुख्तार उर्फ मुन्ना राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर निवासी महाबल टाडा थाना तरवां जनपद आजमगढ शामिल हैं। अभियुक्तों ने पूछताछ में लूट की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे लूट के पैसे का बंटवारा कर रहे थे कि पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
Leave a comment