Crime News / आपराधिक ख़बरे

फेसबुक पर फोटो अपलोड देख कर हंसने पर दो गुटों में मार पीट,एक की हालात नाजुक

अतरौलिया ।फेसबुक पर टिप्पणी को लेकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला, आधा दर्जन लोग घायल ।
बता दें कि थाना क्षेत्र के अंतपुर गांव में 12:07 22 को फेसबुक पर फोटो अपलोड करने पर हंसने को लेकर विवाद हो गया, धीरे-धीरे यह विवाद बढ़ गया और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के राजपति निषाद 65 वर्ष, ठकुरी निषाद, नकुल निषाद,व धर्मराज निषाद समेत आधा दर्जन लोगों के ऊपर हमला कर दिया जिसमें गंभीर चोटे आई ।वही एक पक्ष के राजपति निषाद उम्र 65 वर्ष की हालत काफी गंभीर बनी हुई है जिसे डॉक्टरों ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया ।पीड़ित की तरफ से स्थानीय थाने पर धारा 323, 504 ,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पीड़िता पक्ष की सोना ने बताया कि मोबाइल से फोटो को लेकर विपक्षियों द्वारा घर पर आकर मारपीट करने लगे जिसमें मेरी दो छोटी बच्चियों को भी मारा पीटा। मारपीट करने वाले राहुल और राहुल दो लोग थे जिनके हाथ में बांका और टांगी थी, मेरे पिताजी के ऊपर हमला हुआ है जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया है ।वही पीड़ित नकुल कुमार ने बताया कि फेसबुक पर फोटो अपलोड किए थे उसे देख कर मैं हंसने लगा जिसमें विवाद हो गया मुझे बुलाकर गाली गलौज देने लगे 7-8 की संख्या में पहुंचे लोगों ने मारपीट शुरू कर दी ।मुझे और मेरे पिता को फरसे से मार दिया जिससे मेरे सर में चोट लगी तथा पिता की हालत काफी गंभीर बनी हुई है ।थाने पर मुकदमा पंजीकृत हो चुका है । पिता की हालत देख डॉक्टरों ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। 100 सैया अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि स्थिति ठीक नहीं है। चोट लगने के कारण पीड़ित कोमा अवस्था में चले गए हैं। ब्रेन हेमरेज का केश है हालत काफी नाजुक है इन्हें यहां सुविधा ना होने की दशा में बीएचयू के लिए रिफर कर दिया गया है क्योंकि इनके सर में ब्लड जमा हो गयाहै। थाना प्रभारी रुद्र भान पांडे ने बताया कि मारपीट के मामले में दोनों लोग के तरफ से तहरीर पड़ी थी f.i.r. दोनों लोग के तरफ से दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है, जांच के आधार पर धारा को भी बढ़ाया जाएगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh