Crime News / आपराधिक ख़बरे

अपह्रत 02 व्यक्ति 24 घण्टे के अन्दर बरामद तथा 01 अभियुक्ता गिरफ्तार

आजमगढ़- मेंहनगर : अपह्रत 02 व्यक्ति 24 घण्टे के अन्दर बरामद तथा 01 अभियुक्ता गिरफ्तार बतादेकि,पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)- इन्दू देवी पत्नी रामप्रकाश निराला ग्राम- गोपालपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ द्वारा दिनांक- 07.07.2022  को थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी गयी, जिसमें उल्लिखित किया गया कि मेरे पति  रामप्रकाश निराला तथा वशिष्ठ चौहान पुत्र इन्द्रजीत चौहान निवासी ग्राम- देवईत थाना मेंहनगर के साथ अपनी गाड़ी UP 50 AV 1945 वैगनार से आवश्यक काम से सुबह 8 बजे दिनांक 06.07.22 को प्रयागराज के लिए कहकर घर से निकले थे । शाम को 4 बजे मैं उनके मोबाइल पर फोन लगाई तो फोन स्विचऑफ था। दिनांक 7.7.22 को सुबह 6 बजे मेरे पति ने अपने मोबाइल नं0 62875xxxx व 63927xxxx तथा वशिष्ठ चौहान के मो0नं0 917010xxxx से फोन के हमें बताया कि हम लोगो को कुछ बदमाश किस्म के लोगो ने अपहरण कर लिया है। प्रति व्यक्ति को छोड़ने के लिए 5 लाख के फिरौती माँगी जा रही है। तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर  मु0अ0सं0 219/22 धारा 364 ए भादवि पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष बसन्तलाल के द्वारा प्रारम्भ की गयी। 
  
अपह्रत की बरामदगी व गिरफ्तारी का विवरण–पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा उक्त प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेकर स्वाट टीम तथा थाना स्थानीय से एक टीम का गठन कर टीम को जनपद प्रतापगढ़ व जनपद प्रयागराज भेजा गया। जनपद प्रतापगढ़, जनपद प्रयागराज व जनपद आजमगढ की पुलिस टीमों ने आपसी समन्वय स्थापित कर संसाधनों का प्रयोग करके पतारसी सुरागरसी करते हुए अपह्रत 1. रामप्रकाश निराला पुत्र स्व0 शिवदास उम्र करीब 42 वर्ष ग्राम उटनी गोपालपुर थाना मेंहनगर आजमगढ़ तथा 2. वशिष्ठ चौहान पुत्र इन्द्रजीत चौहान उम्र 44 वर्ष  निवासी ग्राम- देवईत थाना मेंहनगर आजमगढ़ को ग्राम काशीपुर थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज से स्थानीय पुलिस के सहयोग से 24 घण्टे के अन्दर ग्राम काशीपुर होलागढ़ प्रयागराज में स्थित मीना पत्नी रामसूरत पटेल के घऱ से सकुशल अपह्रत व्यक्तियों को अपराधियों के कब्जे से मुक्त कराकर अभियुक्ता मीना देवी पत्नी रामसूरत को दिनांक 8.7.22 को समय 2.30 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। अपहरण करने वाले शेष अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये जिनके बारे में गहन छानबीन  कर जानकारी प्राप्त की गई तो अभियुक्त के रुप में 1. विकास पुत्र रामसजीवन ग्राम सेमरा थाना मऊआईमा जनपद प्रयागराज 2. राज पुत्र बच्चा ग्राम हरिसेनगंज बाजार थाना मऊआईमा प्रयागराज 3. अंकेत पुत्र अज्ञात पता हरिसेनगंज बाजार थाना मऊआईमा प्रयागराज 4. अविनाश पुत्र अज्ञात ग्राम खुटहना थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज 5. शिवम पुत्र सरजीत ग्राम महवाई थाना माण्डा प्रयागराज का नाम प्रकाश में आया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है। गिरफ्तार अभियुक्ता को नियामानुसार मा0 न्याया0 आजमगढ़ रवाना किया जा रहा है।  
गिरफ्तारी का स्थान– अभियुक्ता का घर बहद ग्राम काशीपुर थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज  
 दिनांक व समय – 8.7.22 व समय 2.30 बजे अपरान्ह   

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्ता ने बताया गया कि अपहरण करने वालों में से राज पुत्र बच्चा ग्राम हरेसेनगंज बाजार थाना मऊआईमा प्रयागराज मेरा भांजा है तथा अपने साथी विकास, अंकित, अविनाश, तथा शिवम के साथ अपहरण किये गये दोनो व्यक्तियों को गाड़ी सहित मेरे घर पर ले आये थे घर पर रुके हुए थे खाना पानी की व्यवस्था मेरे द्वारा की जा रही थी। बीच बीच में मेरा भांजा तथा उसके साथ के लोग अपहरण कर लाये गये व्यक्तियों से उनके घर उन्हीं के मोबाइल से बात कराकर पैसे की मांग किया करते थे। लेकिन पुलिस द्वारा मेरे घर जब दबीश दी गई तो मेरा भांजा तथा उसके साथ के लोग पीछे के रास्ते से अन्धेरे में भाग गये थे। 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh