अहरौला दम्पति काण्ड : प्रशासन से नोकझोंक के बाद दुर्वासा में एक ही चिता पर दम्पति का अंतिम संस्कार
अम्बारी /आजमगढ़ :- कल फूलपुर कोतवाली के अम्बारी हाजीपुर में दो दिनों से लापता दम्पति के शव मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के घटना स्थल पर पहुँचने और न्याय के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम के लिए दम्पति के शवों को भेजा गया। आज शुक्रवार को दुर्वासा घाट पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने दम्पति के शवों का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और प्रशासन के बार बार समझने पर अंतिम संस्कार किया गया एक बार फिर बतादेकि,अहिरौला थाना में हुई कल की घटना (डबल मर्डर ) दम्पति काण्ड के मामले में आज परिवार वालों ने शवो को जलाने से इनकार कर दिया था,शवों को मौके पर दुर्बासा घाट पर पड़ी रही,मौके पर पहुंची प्रशासन से लोगों का नोकझोंक हुआ,लोगों ने बच्चे की सुरक्षा की मांग के साथ हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ फांसी और गैंगस्टर कारवाही के तहत हत्यारों पर बुलडोजर कार्यवाही को लेकर काफी समय तक अड़े रहे। परन्तु काफी समझाने बुझाने के बाद दम्पति के शवो का अंतिम संस्कार करने का रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने निर्णय लिया और दोनों शवो को एक ही चिता पर रखकर दाह संस्कार किया गया।
Leave a comment