रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी का एटीएम उड़ा 111500 की ठगी : अहरौला
अहरौला - थाना क्षेत्र के ग्राम पारा निवासी सुरेश चंद्र मौर्या पुत्र जेठू मौर्य स्वास्थ्य विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात थे अब सेवानिवृत्त हो गए हैं इनका बैंक अकाउंट एसबीआई के वासुदेव नगर(कोईनहा) शाखा में खाता है रविवार शाम करीब 5:30 बजे के बाद यूनियन बैंक अहरौला के एटीएम से पैसा निकालने गए थे एटीएम के अंदर खड़े तीन अज्ञात लोगों ने धोखे से एटीएम बदल दिया सुरेश मौर्य का कहना है कि जब वह अपने घर पहुंचे तो उनके मोबाइल पर लगातार उनके खाते से पैसे कटने का मैसेज पहुंचने लगा और देर रात करीब 8:00 बजे तक उनके खाते से 1 लाख 11,000 ₹500 का ट्रांजैक्शन कर दिया गया जैसे ही उन्हें अपने बैंक पैसा कटने की जानकारी मिली उन्हें साइबर क्राइम होने की शंका हुई तो उन्होंने तुरंत टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपने एटीएम को ब्लॉक कराया सोमवार को सुरेश चंद्र मौर्या के द्वारा अहरौला थाना में तहरीर दी गई है लगभग ढाई घंटे के अंदर विभिन्न एटीएम, फिलिंग स्टेशनो से ट्रांजैक्शन किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a comment