आराजी अमानी मे एक महिला की गोली लगने से हुई मौत,प्रधान प्रतिनिधि सहित चार पर हत्या और एक महिला पर साजिस रचने का आरोप-आजमगढ़
आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी अमानी गांव मे रात्रि के समय सो रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी | मृतका के पति द्वारा दी गयी तहरीर मे गांव के प्रधान प्रतिनिधि सहित चार व्यक्तिओं पर हत्या और पड़ोस की एक महिला पर हत्या की साजिस रचने का आरोप लगाया गया है |बतादें कि आराजी अमानी ग्राम निवासी संतविजय और गांव के ही मुनीर के बीच जमीनी विवाद चल रहा है जिसकी पैमाईस को लेकर विगत दिनों विवाद ने बड़ा रूप ले लिया था जिसमे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तहसीलदार यादव, चद्रशेखर व उपेंद्र पर संतविजय के पिता को गोली मारने का आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर दी गयी थी जिसके आधार पर स्थानीय थाने मे मुक़दमा भी पंजीकृत है | मृतका के पति ने थाने मे दिए तहरीर मे बताया कि कल दिनांक 29 मई और 30 मई की रात्रि लगभग 1:45 मिनट पर जब संतविजय अपनी पत्नी अंतिमा जो लगभग छः महीने की गर्भवती थी अपने घर के अर्ध निर्मित लान मे सोये हुए थे तभी पड़ोस की एक महिला शीला पर उसके घर की जानकारी देने और प्रधान प्रतिनिधि तहसीलदार यादव, चंद्रशेखर, उपेंद्र एवं मोहम्मद ताहा पर रंजिस के चलते गोली मारकर हत्या कर दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तहरीर के आधार पर कुल पांच लोगों के खिलाफ मुक़दमा पंजीकृत कर लिया और एक आरोपी तहसीलदार यादव को गिरफ्तार कर लिया |
Leave a comment