झोलाछाप डॉक्टर का आतंक,डिग्री धारकों से ज्यादा कमाने ओढ़ में चल रहे झोलाछाप, फार्मेसी की आड़ में चूस रहे गरीब जनता का खून
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज महराजगंज में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में महराजगंज और बिलरियागंज क्षेत्र के कई गांवों में झोलाछाप डॉक्टरों का नेटवर्क फैला हुआ है।उल्लेखनीय रहे कि नीम हकीम अवैध रूप से अपंजीकृत कम पढ़े लिखे झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीण व भोले भाले मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों के द्वारा इसकी शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती।यह झोलाछाप ग्रामीणों से मोटी फीस वसूलने में लगे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों को नाम मात्र का भी फर्क नहीं पड़ रहा जानकारी के अनुसार कई गांव में बिल्कुल कम पढ़े लिखे झोलाछाप डाक्टरों द्वारा प्रतिबंधित दवाईयों का उपयोग भी किया जा रहा है। स्तरहीन टेबलेट व सीरप देकर मरीजों से दुगुना राशि ली जा रही है, लेकिन इस मामले में चिकित्सा विभाग की नजर नहीं है। जबकि कई झोलाछाप डॉक्टरों ने स्वयं के निवास में क्लिनिक खोलकर दवाइयों का जखीरा रखे हुए हैं। ऐसे में इन अपंजीकृत डॉक्टरों के द्वारा खुले आम बेधड़क अपना कारोबार फैलाकर कर रहे है।यहां तक कि झोला लेकर घर घर जाकर इलाज के नाम पर अतिरिक्त फीस लेने में लगे हुए हैं।इन झोलाछाप डॉक्टरों के बारे में खंड चिकित्सा अधिकारी भी अनजान नहीं है और न ही जिले में बैठे आला अधिकारीगण भी।
Leave a comment