Crime News / आपराधिक ख़बरे

फर्जी नियुक्ति पत्र थमा कर ऐंठ लिए 6.40 लाख पीड़ित ने लगाई एसपी से गुहार

आजमगढ़। जालसाजों ने गांव के ही एक के युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर से 6 लाख 40 हजार रुपए ऐंठ लिए। इतना ही नहीं उसे फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर बस्ती जिले में सफाईकर्मी के रूप में काम भी कराया। दो माह नौकरी करने के बाद जब पीड़ित को सैलरी नहीं मिली तो उसे खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
सरायमीर थाना क्षेत्र के टंडवा ग्राम निवासी रविंद्र यादव पुत्र राम सूरत का आरोप है कि लगभग 4 वर्ष पूर्व गांव के ही कुछ लोगों ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर 640000 रुपए ले लिए। दबाव बनाने पर जालसाज ने उसे बस्ती जिले में सफाईकर्मी पद पर नियुक्ति हो जाने की बात बताते हुए उसे फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। उनकी बातों में आकर पीड़ित बस्ती जनपद में दो माह तक नौकरी किया और जब उसे वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो वह जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया। इसके बाद उसे जानकारी मिली की इस नाम का जिले में कोई भी कर्मचारी नियुक्त नहीं है। निराश होकर पीड़ित घर लौटा और जब रुपए लेने वालों से अपनी रकम की मांग किया तो उसके साथ टालमटोल किया जाने लगा। पीड़ित ने जब गांव के लोगों पर दबाव बनाया तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। मजबूर होकर उसने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh