धोखे से मोबाइल की OTP प्राप्त कर बैंक खाते से दो लाख 25 हजार रूपये निकलने वाला 02 साइबर अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़ :- दिनांक 24.05.2022 को वादी मनोज मौर्य ने साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ में सूचना दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे यूनियन बैंक से 2,25,000 रूपये बिना मेरी जानकारी के निकाल लिया गया है यह पैसा मै अपनी जमीन बेचकर बैंक खाते में रखा था. वादी के सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 10/2022 धारा 419, 420 भादवि व 66 सी आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया।
उक्त अपराध के सफल अनवारण एंव अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रो त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ एंव नोडल अधिकरी सुधीर जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद आजमगढ़ के निर्देशानुसार तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए विवेचना के मध्य प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना श्री विमल प्रकाश राय द्वारा अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो उक्त अभियोग की विवेचना से रोहित मौर्या पुत्र सर्वजीत मौर्या निवासी मुस्तफाबाद थाना जहानागंज व् अजय मौर्या पुत्र नवमी मौर्या निवासी मुस्तफाबाद थाना जहानागंज आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। कल दिनांक 26.05.2022 को प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय मय साइबर थाना टीम मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में मामूर थे की जरिये लोकेशन के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त रोहित मौर्य पुत्र सर्वजीत मौर्या निवासी मुस्तफाबाद थाना जहानागंज व् अजय मौर्य पुत्र नवमी मौर्य निवासी मुस्तफाबाद थाना जहानागंज आजमगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से वादी के पैसे से ख़रीदा हुआ Apple Iphone 13 कीमती करीब 80,000 रूपये व् करीब 02 लाख रूपये अभियुक्त के बैंक खातो में फ्रीज़ कराया गया है। .तत्पश्चात आरोपी को मु0अ0सं0 10/2022 धारा 419, 420 भादवि व 66 सी आई0टी0 एक्ट में मा0 न्यायालय सी0जे0एम0 आजमगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा हैं।
पूछ-ताछ का विवरणः-
अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त रोहित मौर्य ने बताया की मै लोगो की मोबाइल को धोखे से प्राप्त कर OTP ले लेते है. उसके बाद फर्जी मोबाइल नंबर से Mobikwik वॉलेट की आईडी बनाकर पैसा अपने दोस्त अजय मौर्य के बैंक खातो में ट्रान्सफर करके निकाल लेते है तथा उसी पैसे से मै amzon से Apple Iphone 13 भी ख़रीदा है और पैसा मेरे बैंक खातो में है जो पुलिस द्वारा फ़्रीज़ करा दिया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त रोहित मौर्य और अजय मौर्य के बैंक खातो की जाँच की जा रही है की अब तक कितने लोगो के साथ इस तरह से फ्रॉड किया गया है।
बरामदगी
वादी के पैसे से ख़रीदा हुआ Apple Iphone 13
अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन
अभियुक्त का विवरण
रोहित मौर्य पुत्र सर्वजीत मौर्य निवासी मुस्तफाबाद थाना जहानागंज आजमगढ़
अजय मौर्य पुत्र नवमी मौर्य निवासी मुस्तफाबाद थाना जहानागंज आजमगढ़
अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 10/2022 धारा 419, 420 भादवि व 66 सी आई0टी0 एक्ट साइबर क्राइम थाना आजमगढ़
गिरफ्तारी टीम
प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय, उ०नि० प्रमोद कुमार , का० मनीष सिंह, का० एजाज खान, का0 महिपाल , का0 सभाजीत मौर्या - साइबर क्राइम थाना आजमगढ़
Leave a comment