Crime News / आपराधिक ख़बरे

फर्जी लूट की सूचना देकर युवक ने खुद को डाली मुसीबत में

फरिहा आजमगढ़ । निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में मंगलवार दोपहर 12:00 बजे ₹50000 की लूट की सूचना मिलने पर अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन में तत्काल मौके पर  पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू किया । 1 घंटे के अंदर ही लूट की सूचना देने वाला ही खुद ही आरोपी निकला जानकारी के मुताबिक निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत श्री हरिहर जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक ने अपने भांजे अंबरीश पुत्र सरखू को ₹50000 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा बघौरा इनामपुर से निकालने के लिए भेजा । अमरीश बैंक से  पैसा निकालने के बाद कुछ दूर हटकर रोना चिल्लाना शुरु किया कि मेरा पैसा दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चाकू सटाकर लूट लिया गया । जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की फरिहा पुलिस बूथ और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो आरोपी के साथ दो व्यक्ति बातचीत करते हुए तथा मिठाई की दुकान पर जलपान करते हुए साथ दिखे । पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मामला सामने आया और खुद पैसा लेने की बात स्वीकार की तब जाकर पुलिस के जान में जान आई फर्जी लूट की सूचना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । वही चौकी प्रभारी फरिहा ज्ञान प्रकाश तिवारी के कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे हैं कि जहां पुलिस पर लगातार आरोप लगते चले आ रहे हैं ,वहीं फरिहा चौकी इंचार्ज 1 घंटे के अंदर फर्जी लूट की सूचना का सफल अनावरण किया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh