Crime News / आपराधिक ख़बरे

12559 शिव गंगा एक्सप्रेस के कोच से 02 अदद बिबकाक एवं 03 अदद लिफ्टकाक बाथरूम में लगे पानी की टोटी रेल संपत्ति अनुमानित कीमत करीब 1500/- रुपया को चोरी में अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी,13 मई, 2022; रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है । इसी क्रम में मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर 11 मई, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बनारस द्वारा गाड़ी सं. 09013 से 06 वर्ष की एक बच्ची को बरामद किया गया। बच्ची को चाईल्ड लाइन, बनारस को सौंप दिया गया। 
 12 मई,2022 को  रेलवे स्टेशन बनारस के प्लेटम्फार्म सं0- 08 पर अपराधिक गतिविधि निगरानी व चेकिंग के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक परमेश्वर कुमार एवं सहायक उपनिरीक्षक  प्रमोद कुमार सिंह एवं कान्स घुरहु सिंह यादव ने प्लेटफार्म संख्या 8 पर खड़ी गाड़ी संख्या 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस के कोच से  02 अदद बिबकाक एवं 03 अदद लिफ्टकाक बाथरूम में लगे पानी की टोटी रेल संपत्ति अनुमानित कीमत करीब 1500/- रुपया को चोरी कर ले जाते हुए एक व्यक्ति पिन्टू बिंद  पुत्र जीवधन प्रसाद बिंद निवासी शिवदासपुर थाना मंडुवाडीह जिला वाराणसी उम्र 28 वर्ष लगभग  को समय 21.50 बजे गिरफ्तार किया । जिसके संबंध में रेसुब पोस्ट बनारस पर मुअसं 03/22  U/S 3RP(UP)Act S/V पिन्टू बिन्द दिनाँक 13.05.2022 पंजीकृत कर  अभियुक्त पिंटू बिंद से  पूछताछ के क्रम में  पता चला  कि दो दिन पहले शिवगंगा एक्सप्रेस से रेल संपत्ति टोटी व हैंड शॉवर को चुराकर तुलसीपुर स्थित कबाड़ की दुकान चलाने वाले कमलेश कुमार यादव को बेचा था, अभियुक्त  की निशानदेही पर तुलसीपुर स्थित कबाड़ की दुकान पर पहुंचकर दुकान पर बैठे व्यक्ति कमलेश कुमार यादव  पुत्र सत्य नारायण सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बड़ी तुलसीपुर, थाना भेलुपुर, जिला वाराणसी को अपना परिचय देते हुए, सहमति से दुकान की खाना तलाशी लेने पर दुकान में छुपा कर रखा हुआ रेल में  प्रयुक्त होने वाला  05 नग हैंड शॉवर अनुमानित मूल्य 2000/-  बरामद हुआ । उक्त व्यक्ति को अपराध से अवगत कराते हुए समय 8:10 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर मुअस 04/2022  U/S 3RP(UP) Act sv कमलेश कुमार यादव के खिलाफ आज दिनांक 13.05.2022 पंजीकृत किया गया है। 

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh