Crime News / आपराधिक ख़बरे

टीचर की मार से कक्षा ६ का बच्चा हुआ बेहोश, स्कूल मैनेजमेंट का फूला हाथ पैर


●बच्चे के बेहोश होने की सूचना पर परिजन लगातार स्कूल को लगा रहे थे फोन, लापरवाह स्कूल वालों ने नहीं उठाया परिजनों का फोन, स्कूल की बड़ी लापरवाही दी दिखाई, 

जौनपुर - थाना सरायख्वाजा अंतर्गत क्षेत्र सिद्दीकपुर स्थित सेंट जान्स स्कूल में एक टीचर नूरुश सभा द्वारा कक्षा 6A के छात्र श्रेयांश सिंह पुत्र अनुज सिंह निवासी बसंतकुंज कालोनी पालटेक्निक चौराहा थाना कोतवाली को केवल इस बात पर बुरी तरह सिर पर मारा गया की वह अपना होमवर्क में कुछ गलती था, इसी बात पर टीचर द्वारा श्रेयांश को बुरी तरह मारा,जिसके कारण वह घंटो बेहोशी के हालत में पड़ा था, उक्त घटना के बाद स्कूल मैनेजमेंट का हाथ पैर फूलने लगा, आनन फानन में स्कूल वालो ने बेहोश श्रेयांश को डाक्टर के पास लेकर भागे, बड़ी हैरानी की बात यह हुई की जब बच्चे को होश आया तो स्कूल के सभी अध्यापक एवं अध्यापिका वहां मैजूद थी और वह टीचर भी वहां उपस्थित थी जिन्होंने श्रेयांश को मारा था जिसकें कारण वह बेहोशी के हालत में पहुँच गया था होश में आने के बाद वही टीचर श्रेयांश को बरगलाते हुए उससे यह निवेदन कर रही थी की किसी को यह मत कहना की मेरे द्वारा मारने पीटने से तुम बेहोश हुए हो बल्कि चक्कर आने के कारण बेहोश हो गए हो, यदि तुमने बता दिया कि मेरे द्वारा मारने के कारण तुम बेहोश हो गए तो मेरा कैरियर खराब हो जाएगा जिसके बाद मेरी नौकरी भी चली जाएगी मेरे छोटे छोटे बच्चे हैं, बेटा मुझे बचा लो, ऐसा कृत्य करने वाली टीचर का उस बच्चे के सामने गिड़गिड़ाना यह साबित करता है कि टीचर द्वारा बच्चे की पिटाई के बाद बच्चा बहुत देर तक बेहोशी की हालत में पड़ा रहा, जिसको स्कूल वाले  स्वीकार नहीं रहे हैं, 

श्रेयांश के बेहोशी की सूचना के लिए उसी स्कूल में पढ़ रही उसकी बड़ी बहन श्रेया के बार बार कहने के बाद स्कूल वालो ने उसके परिजनों को सूचित किया, जिन्होंने परिजनों को यह बताना उचित नहीं समझा था कि उनका बच्चा बेहोश हो गया, जिसके लगभग एक घंटे के बाद श्रेयांश के पिता अनुज सिंह एवं दादी गायत्री देवी, चाचा जयसिंह आनन फानन में स्कूल पहुँचे और देखा की रेस्टरुम में स्कूल के लोगों द्वारा उसे पानी पिलाया जा रहा था, और परिजनों ने यह भी देखा की श्रेयांश जो शर्ट पहन कर स्कूल गया था वह शर्ट उसने नहीं पहन रखा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh