देसी तमंचे के साथ पकड़ा गया युवक
●सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना गांव मे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुचे थे तीन युवक
करंजाकला जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना गांव से बृहस्पतिवार शाम एक युवक को देसी तमंचा के साथ ग्रामीणो ने धर दबोचा, सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी,
सूत्रों के मुताबिक बृहस्पतिवार पतहना गांव में तेरहवीं का कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। कार्यक्रम की आड़ में तीन युवक देसी तमंचा लेकर किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे जैसे ही ये युवक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तभी वहां कुछ युवकों से इनकी बाताकानी हो गई और युवक देसी तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी देने लगा, शोर शराबा की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए इसी दौरान पतहना गांव के कुछ जांबाज युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए एक युवक को देसी तमंचा के साथ धर दबोचा और अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो युवक घटनास्थल से भागने में सफल रहे, पकड़े गए युवक से पुलिस प्रशासन ने जब पूछताछ की तो युवक ने बताया कि सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कुहिया का निवासी हूं मेरा नाम विकास पुत्र रामअजोर तथा दो अन्य मेरे साथी अभिषेक व रिंकू हमारे साथ आए हुए थे।ग्रामीणों ने इसकी जानकारी आपातकालीन पुलिस डायल 112 को दी,सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक गिरफ्तार कर लिया,पुलिस ने बताया की गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Leave a comment