Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रबोधिनी एकादशी के पर्व पर बाबा परमहंस सेवा समिति द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभाशाली प्रतिभागी छात्राओं को किया सम्मानित

फुलपुर।सोमवार को प्रबोधिनी एकादशी के पर्व पर बाबा परमहंस सेवा समिति द्वारा नागा बाबा सरोवर घाट पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभाशाली प्रतिभागी छात्राओं को सम्मानित किया एवं देर शाम दीपमहोत्सव का भी आयोजन किया गया। दीप महोत्सव के दौरान घाट पर भारी भीड़ लगी रही लोगों ने दीपक जलाने के साथ साथ लोगों दीपदान भी किया व पटाखे भी फोड़े । माता तुलसी व विष्णु अंस भगवान शालिग्राम के विवाह उत्सव में जग मग झालर, लाइट व दीपक के प्रबोधनी एकादशी व तुलसी विवाह के पावन पर्व पर नगर के नागा बाबा सरोवर घाट पार्क पर रंगोली प्रतियोगिता एवं दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन बाबा परमहंस सेवा समिति मनीष प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न स्कूलों कालेजों से प्रतिभागी छात्राओं ने 80 से अधिक रंगोली निर्माण किया जो कि मानव जीवन, भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता से संबंध को प्रभाभित करने वाले विभिन्न पहलुओं को अपने कला कृति से उकेरा जिसमें कोविड-19 करोना , कोरोना वारियर्स , प्रदूषण, बेटी बचाओ, भारतीय सेना का पराक्रम, किसान देवी देवताओं सहित अन्य रंगोली रही उक्त कलाकृतियों ने सभी का मन मोह लिया। प्रथम पुरस्कार मां गायत्री देवी स्कूल की छात्रा काजल को रेफ्रिजरेटर दिया गया, द्वितीय पुरस्कार वाशिंग मशीन नेहा गुप्ता को दिया गया, प्रीति पुष्कर ज्योति विश्वकर्मा को एलईडी टीवी दिया गया साथ ही अन्य प्रतिभागियों में क्रमश सभी को विभिन्न पुरस्कार दिया गया। शाम को घाट पर हजारों दीप जला कर तुलसी विवाह का कार्यक्रम भी मनाया गया जिन्हें देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे। कार्यक्रम की सफलता पर आयोजन समिति अध्यक्ष मनीष प्रजापति पेंटर वह सत्यम प्रजापति ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस मौके पर प्रतियोगिता में मुख्यातिथि पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने कहा कि एक अच्छी सोच ही कला निर्माण करती है और एक अच्छी सोच ही हमारे देश और प्रदेश को बना सकती हैं इसी के सोच के साथ ही हमें जीवन में अपने भविष्य मध्य प्रदेश के भविष्य का निर्माण करना होगा और जब हमारी बेटी, बहने जब कोई कला बनाती हैं तो उसमें समाज के लिए एक संदेस होता है। इस मौके पर विवेक बरनवाल विनोद जयसवाल, दिनेश, अमित जयसवाल कुलजीत सिंह निखिल जायसवाल चंदन ,अजय सहित आदि लोग थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का कोतवाली पुलिस द्वारा खास इन्तेजाम किया गया था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh