Latest News / ताज़ातरीन खबरें

शिक्षकों के अधिकारों और मान सम्मान की लड़ाई लड़ना हमारी प्राथमिकता : खुटहन


खुटहन जौनपुर 15 नवंबर सुईथाकला- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई सुईथाकला का चुनाव संपन्न हुआ। जिला अध्यक्ष अमित सिंह की गरिमामयी उपस्थिति हुआ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह, चुनाव पर्यवेक्षक अश्विनी कुमार सिंह तथा चुनाव अधिकारी व जिला संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह, जिला प्रचार मंत्री पारसनाथ यादव के कुशल निर्देशन व देखरेख में निष्पक्ष ,पारदर्शिता पूर्ण एवं सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर सिंह का शिक्षकों ने माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया। ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों के स्वाभिमान, मान- प्रतिष्ठा व सम्मान की रक्षा के लिए के लिए सदैव तत्पर रहूंगा तथा कदम से कदम, कंधे से कंधा मिलाकर शिक्षकों के अधिकारों की हरसंभव लड़ाई लड़ना और अधिकार दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। शिक्षकों के हक के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे अवश्य उठाएंगे। जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, चुनाव पर्यवेक्षक, चुनाव अधिकारी व जिला संयुक्त मंत्री तथा जिला प्रचार मंत्री ने संयुक्त रूप से हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए यह उम्मीद जताई है कि संगठन के सिद्धांतों हुआ नियमों का अनुपालन लगन व समर्पण के साथ करेंगे।डॉ निशाकांत यादव को मंत्री पद के लिए चुना गया।इसके साथ ही संयुक्त मंत्री पद पर अजय कुमार यादव,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रमेश सिंह, महिला उपाध्यक्ष रीता रजक कोषाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार, व मीडिया प्रभारी पद पर त्रिवेणी प्रसाद बिंद सहित कार्यसमिति के सभी 22 पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुना गया। संगठन मंत्री व चुनाव पर्यवेक्षक अश्वनी कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रणजीत सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी शिक्षक व पदाधिकारी संगठन के हित के लिए मिलकर कार्य करें। शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा को प्राथमिकता दें । उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील किया कि शिक्षक हमेशा शैक्षिक उन्नयन का कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन पारसनाथ यादव अरविंद यादव ने संयुक्त रूप से किया ।मौके पर संजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राधेश्याम ,अजय मिश्र, हरेंद्र गौतम, राय साहब सिंह ,अरविंद यादव, रविन्द्र भास्कर, गिरीश यादव ,मनोज सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh