Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जमीन नन्दना गांव पर लगा 2018 से ही किये गए कामों पर भ्रष्टाचार का आरोप : आज़मगढ़

बुढ़नपुर के विकासखंड अतरौलिया के ग्राम पंचायत जमीन नन्दना में आजादी के 74 वर्ष बीत चुके है ।फिर भी जमीन नन्दना गाँव की स्थिति में कोई सुधार नही हो रहा है । जिसको लेकर गांव के समाजसेवी क्रिसमस द्वारा उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के माध्यम से ग्राम सभा में करोड़ों रुपए के घोटाला के बारे में अवगत कराया गया फिर भी कोई कार्यवाही नहीं किस मनी का आरोप है कि नाली खड़ंजा सीसी रोड सोलर लाइट डस्टबिन हैंडपंप की मरम्मत रिवर इंटरलॉकिंग अनेक कार्यों का ग्राम प्रधान द्वारा बिना कार्य कराए ही भुगतान करा लिया गया है लेकिन ग्राम सभा के विकास में कोई कार्य नहीं किया गया अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्राम प्रधान पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई बता दें कि गांव में आने वाली मुख्य सड़क जर्जर हो चुकी है खड़ंजा नाली सोलर लाइट का तो भुगतान हो चुका है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है ग्राम सभा में ना तो खड़ंजा का निर्माण किया गया है नाही नाली का निर्माण कराया गया है गांव रास्ता नहीं है लोगों को बारिश के समय में पानी में से होकर गुजारना पड़ता है नाली का निर्माण ना होने के चलते नाबदान का पानी नही बह पा रहा है ।ग्राम सभा में गंदगी का अंबार है पात्रों को शौचालय आवास ग्राम प्रधान द्वारा नहीं दिया गया है जिसको लेकर कई बार ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया शिकायत भी की फिर भी सड़क का निर्माण खड़ंजा नाली आदि का निर्माण विभाग द्वारा नहीं कराया गया वर्तमान ग्राम प्रधान अरविंद यादव ने बताया की मेरे द्वारा ग्राम सभा का समग्र विकास किया गया है हमेशा से ग्रामसभा के विकास के लिए तत्पर रहा है जिसका परिणाम है जनता ने मुझे पुनः प्रधान चुना गया है ग्राम सभा में शौचालय सीसी रोड नाली से लेकर पंचायत भवन   अनेक योजनाओं से ग्राम सभा के लोगों को लाभान्वित किया गया । इस संबंध में उप जिलाधिकारी नवीन प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में प्रार्थना पत्र मिल चुका है संबंधित विभाग को भेजकर जांच करवा कर के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh