Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कुम्हवट ग्राम सभा में ऐतिहासिक मेले का हुआ आयोजन सुरक्षा के दृष्टिगत मेला आयोजक पुलिसकर्मी रहे अलर्ट

सगड़ी आजमगढ़ : आजमगढ़ जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र महराजगंज विकासखंड अंतर्गत कुम्हवट गांव में आज 14 नवंबर दिन रविवार को भव्य ऐतिहासिक मेले का आयोजन हुआ । यह मेला काफी ऐतिहासिक है बीते कई दशक वर्षों से यहा मेले का प्रत्येक वर्ष आयोजन होता आ रहा है आज रविवार को लगे मेले में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी रही और आस पास के क्षेत्रीय लोगों ने जमकर खरीदारी किया । मेला में भगवान राम और रावण युद्ध सहित अन्य प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही अनुराग तिवारी राम , आदित्य तिवारी लक्ष्मण , व हर्षित तिवारी माता सीता, का भूमिका निभाई और अमरनाथ पांडेय फूलचंद कनौजिया ने राम व रावण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भरपूर सहयोग प्रदान किया । मेले में शांति व सुरक्षा के दृष्टिगत महराजगंज कोतवाली पर तैनात आशीष दीवान , जयहिंद यादव , वीरेंद्र कुमार , रामसागर सहित अन्य पुलिसकर्मी मेले में भ्रमण करते हुए पूरा सहयोग प्रदान किया । जानकारी के लिए आपको बता दें कि निंन्हक प्रजापति , छोटक लोहार , के नेतृत्व में मेला का आयोजन कराया गया जबकि पूर्व ग्राम प्रधान अजय कुमार , वर्तमान ग्राम प्रधानपति बाबूराम यादव , सुनील यादव , यूनुस खान , उमर शेख , ने मेले की रौनक बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा और पूरा सहयोग किया और मेला शांति पूर्वक रविवार देर शाम तक लगा रहा ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh