Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया में "खुशहाल परिवार दिवस "का किया गया शुभारंभ

अतरौलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया में "खुशहाल परिवार दिवस "का किया गया शुभारंभ। समुदाय में परिवार नियोजन संबंधी जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने तथा परिवार नियोजन की व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पूरे प्रदेश में प्रत्येक माह की 21 तारीख को" खुशहाल परिवार दिवस "का आयोजन किया जा रहा है, जिसके क्रम में आज सोमवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया में अपर निदेशक डॉ अब्दुल्ला के नेतृत्व में खुशहाल परिवार दिवस का शुभारंभ किया गया ।बता दें कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रदेश में समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन साधनों की ग्राह्यता में वृद्ध किया जाना अति आवश्यक है ।समुदाय में परिवार नियोजन संबंधी जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने तथा परिवार नियोजन की व्यापक प्रचार प्रसार के लिए प्रदेश में प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जा रहा है ,जिसके क्रम में आज सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया में अपर निदेशक डॉ अब्दुल्ला द्वारा आशा, एएनएम तथा चिकित्सकों द्वारा इसका शुभारंभ किया गया ।इसके अंतर्गत राज्य स्तर से ग्रामीण स्तर तक के समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन संबंधित गतिविधियां संपादित की जाएंगी ।खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समुदाय में परिवार नियोजन की जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाना है। जिसमें निम्नानुसार तीन टारगेट ग्रुप आच्छादित किए गए है।1- चिन्हित एच आर पी वाली महिलाएं जिनका प्रसव 01/01 /2020 या उसके उपरांत हुआ है।2- नवविवाहित दंपति जिनका विवाह 01-/01-/2020 या उसके उपरांत हुआ है। 3-योग्य दंपति जिनके 3 या 3 से अधिक बच्चे हैं।
इस तरह का आयोजन अब प्रत्येक महीने के 21 तारीख को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया। इस मौके पर इस मौके पर डॉक्टर शिवाजी सिंह, डॉक्टर आरती सिंह, जितेंद्र कुमार, मोहनलाल, शिवकुमार, आशा स्टाफ नर्स और लाभार्थियों आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh