Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

श्री साई क्रिकेट अकादमी द्वारा निशुल्क राज्य स्तरीय जीएसटी गुरु कप का आयोजन

लालगंज आजमगढ विकासखंड लालगंज के जनता सहयोग इंटर कॉलेज मईखरकपुर के मैंदान पर श्री साई क्रिकेट अकादमी द्वारा निशुल्क राज्य स्तरीय जीएसटी गुरु कप का आयोजन मंगलवार को किया गया। क्रिकेट मैच का उद्घाटन चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार शंकर यादव महाप्रधान पद के प्रत्याशी कमलेश यादव एवं समाजसेवी धीरज सिंह नें संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच जौनपुर आजमगढ़ के बीच खेला गया। आजमगढ़ की टीम ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया और पहले बैटिंग करते हुए जौनपुर की टीम ने निश्चित 18 ओवर में 119 रन बनाया जिसमें जयप्रकाश 44 रन और अनुज यादव ने 31 रन का योगदान दियाI जौनपुर की तरफ से अनुज यादव ने 3 विकेट, शिवम ने भी तीन विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी आजमगढ़ की टीम मात्र 83 रन बनाकर पवेलियन लौट गई और यह मैच जौनपुर ने 36 रन से जीत लिया जिस में सर्वाधिक सौरभ श्रीवास्तव ने 35 बॉल पर 34 रन बनाए जौनपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनुज यादव ने 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिन्हें मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।इस अवसर पर दिनेश मास्टर, सुरेंद्र यादव ,आलोक सिंह , अवधेश मौर्य ,सुरेंद्र यादव , आलोक सिंह, कमलेश मास्टर, आनंद राय उपस्थित रहेI समाचार लिखे जाने तक दूसरा मैच वाराणसी और मिर्जापुर के बीच खेला जा रहा था वाराणसी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और समाचार लिखे जाने तक वाराणसी की टीम ने एक ओवर में 2 विकेट गंवाकर 3 रन बना चुकी थी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh