Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

रीवा सुल्तानपुर मे आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट का समापन

आज़मगढ़ : तहबरपुर 19 जनवरी ग्राम सभा दुर्बासा के रीवा सुल्तानपुर मे आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट का समापन हुआ । समापन समारोह की मुख्य अतिथ निजामाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमा यादव रही । प्रेमा यादव ने विजेता टीम को पुरस्कार का वितरण किया । उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि खेल ,खेल की भावना से खेले ,हार जीत से नही । लेकिन प्रतिस्पर्धा जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल से आपसी भाई चारा मेल मिलाप बढता है। जिस तरह से बच्चो के स्वास्थ्य लिए मां का दूध जरूरी है। उसी तरह से मन, मस्तिष्क, शारीरिक, आर्थिक , राजनैतिक , सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी है। खेल वह सोपान है जिससे बालक बहुत ऊंचाई पर जा सकता है। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य हीरालाल यादव , मिर्जापुर के पूर्व कनिष्ठ प्रमुख वर्तमान प्रधान प्रमोद यादव , संदीप कुमार यादव , अर्जुन मौर्या , रणधीर यादव , रुपेश यादव , धीरज यादव , गिरीश यादव सहित क्षेत्र के संभ्रांत गणमान्य लोग मौजूद रहे ।                            तहबरपुर 19 जनवरी। तहबरपुर थानान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर मे चोर समर सेबुल उठा ले गए ।शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर मे चोर सोमवार की रात्रि समर सेबुल उठा ले गए । सुबह विद्यालय खुलने पर समर सेबुल के चोरी होनेकी जानकारी मिली । घटना की जानकारी होने पर गांव के प्रधान व अन्य लोग पहुंच गये। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम अशीष राय ने समर सेबुल चोरी की शिकायत 112 नम्बर की पुलिस आयी थी और जांच पड़ताल किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh