Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सांसद के प्रयास से विरसिंहपुर स्थित 100 शैय्यायुक्त अस्पताल में जल्द ही नियुक्त होंगे विशेषज्ञ डाक्टर व तकनीकी स्टाफ : सुलतानपुर

सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के प्रयास से जल्द ही 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय को विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति एवं उपकरण स्थापित किये जायेंगे।

चिकित्सा विभाग के संयुक्त सचिव प्राणेश चन्द्र शुक्ला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि विरसिंहपुर स्थित 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय में प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं अन्य तकनीकी कर्मचारी की नियुक्ति एवं विभिन्न उपकरणों को स्थापित करने का निर्देश महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, लखनऊ द्वारा दिया गया हैं। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने पत्रांक संख्या एमजीपी/840 दिनांक 22 मई 2021 को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उ.प्र. लखनऊ को पत्र भेजकर विरसिंहपुर स्थित 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय में यथाशीघ्र विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं अन्य तकनीकी कर्मचारी की नियुक्ति व विभिन्न आवश्यक उपकरणों को प्राथमिकता के आधार पर स्थापित करने के लिए लिखा था।सांसद के प्रयास का भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए.वर्मा,पूर्व मंत्री विनोद सिंह, भूमि विकास बैंक डायरेक्टर गिरीश नारायण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, ॠषिकेष ओझा, विनोद सिंह,विवेक सिंह, सभाजीत पांडे,बबिता तिवारी, कंचन कोरी, मणिभद्र सिंह, शशिभद्र सिंह,राजेश पांडेय,पंचायत प्रकोष्ठ के सहसंयोजक बाबी सिंह, मीडिया संयोजक अरूण द्विवेदी, मीडिया सहसंयोजक जितेन्द्र प्रताप सिंह ने खुशी का इजहार कर सांसद के प्रति आभार प्रकट किया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh