Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आयुष शुक्ला हत्याकांड से नाराज़ अधिवक्ताओं ने निकाला मौन जुलूस

सुल्तानपुर कादीपुर ।आयुष शुक्ल उर्फ अंशु हत्याकांड में पुलिस की कार्यशैली से नाराज बार एसोसिएशन ने मौन जुलूस निकाला, बताते चलें कि बीते सोमवार को रानीपुर कायस्थ गांव के आयुष शुक्ल उर्फ अंशु की निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के मामले में स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ता सभागार से कस्बे के पटेल चौक तक मौन जुलूस निकालकर विरोध जताया। जुलूस के बाद अधिवक्ता सभागार में बैठक कर अधिवक्ताओं ने हत्याकांड में पुलिस विवेचना पर असंतोष व्यक्त किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि हत्याकांड में प्रयुक्त हथोड़ा एवं पेचकस की बरामदगी की गई किंतु गिरफ्तार किए गए आरोपी के घटना के समय पहने कपड़े की बरामदगी न करना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है। पुलिस मामले में लीपापोती करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर वाहवाही लूट रही है ।बैठक में सात सदस्यीय संघर्ष समिति का गठन किया गया ।संघर्ष समिति की हुई आपात बैठक में निर्णय लिया कि 27 सितंबर तक प्रशासन ने हत्याकांड की निष्पक्ष विवेचना करते हुए मामले की गुत्थी नहीं सुलझाई तो अधिवक्ता सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे।बैठक में विजय बहादुर सिंह एडवोकेट, जयशंकर तिवारी एडवोकेट, दयाराम पांडे एडवोकेट, जनार्दन प्रसाद मिश्र एडवोकेट, दुर्गा प्रसाद सिंह एडवोकेट, संजय कुमार सिंह एडवोकेट ,रमेश तिवारी एडवोकेट सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh