Latest News / ताज़ातरीन खबरें

किसान पाठशाला में एफ पी ओ द्वारा दी गई तकनीकी खेती की जानकारी : अखण्ड नगर

सुल्तानपुर : जनपद सुलतानपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड के कमियां बहाउद्दीन में किसान कल्याण मिशन योजना अंतर्गत किसान पाठशाला का आयोजन किया गया जहाँ जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड(एफ पी ओ) जय ज्ञान नगर, उनुरखा, अखण्ड नगर,सुलतानपुर द्वारा तकनीकी खेती की जानकारी देते हुए कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि अन्नदाता की सबसे बड़ी समस्या बाजार की है अगर अन्नदाता तकनीकी खेती करता है तो उसे मार्केट नहीं मिल पाता उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी मार्केट की भी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयार है अन्नदाता तकनीकी खेती करने के लिये कंपनी से जुड़े और ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करें उन्होंने जैविक खेती के बारे में बताते हुए कहा कि अन्नदाता जैविक उत्पादन की तरफ ज्यादा से ज्यादा फोकस करें और अपने उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ा कर ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाएं उन्होंने कहा कि कंपनी जैविक खेती को लेकर हर दिन जागरूकता अभियान चला रही है जिससे अन्नदाता लाभ प्राप्त कर रहे हैं। सहायक विकास अधिकारी कृषि जगजीवन ने कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में मौजूद किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि अन्नदाता ज्यादा से ज्यादा कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं।ग्राम प्रधान राजेश यादव ने कहा कि जय ज्ञान एग्री जंक्शन एफ पी ओ द्वारा जल्द ही गाँव में मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर गाँव के युवा अन्नदाता को तकनीकी खेती की जानकारी प्रदान कर लाभ दिया जायेगा इस मौके पर सहयोगी कृषक इंद्रदेव गुप्ता महिला किसान सुशीला, गुजराती, सुदामा देवी और गाँव के अन्नदाता दयाराम यादव,राम करन,राम मिलन, बाके लाल, रामशंकर गुप्ता,राकेश गुप्ता,निर्मल कुमार,श्याम लाल,जयप्रकाश,त्रिभुवन,रामनयन,रामफेर,फिरतू, छोटेलाल,ओमप्रकाश,धनीराम,कृष्ण कुमार समेत गाँव के सैकड़ो अन्नदाता मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh