Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों ने लगाया तौल ना करने का आरोप ,ट्राली लोड पर ही सूख रही गन्ने की फसल

अतरौलिया।गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों ने लगाया तौल ना करने का आरोप ,ट्राली लोड पर ही सूख रही गन्ने की फसल।
बता दें कि क्षेत्र के सिकंदरपुर गन्ना क्रय केंद्र पर आज किसानों ने हंगामा कर दिया ।किसानों का आरोप था कि दूर-दूर से गन्ना लेकर क्रय केंद्र पर आने से जहां उनकी ट्रैक्टर और ट्राली 10 दिनों से तौल ना होने के कारण फंसी पड़ी है, वही ट्राली पर ही गन्ना सूख रहा है जिससे आक्रोशित किसानों ने आज गन्ना क्रय केंद्र पर ही हंगामा कर दिया ।सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश मिश्रा तथा थानाध्यक्ष अतरौलिया दिनेश कुमार यादव मौके पर पहुंच गए और किसानों को समझाने के बाद तौल शुरू करा दी ,मौके पर बीज उत्पादन अधिकारी किशोर कुमार भी पहुंच गए तथा किसानों को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन किशान तौल कराने पर अड़े रहे, वही सेंटर से कांटा इंचार्ज को एक दिन पहले हटा दिए जाने से भी लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा ने बताया कि किसानों का गन्ना तौल का काम शुरू करा दिया गया है कुछ समस्याएं हैं जिसके समाधान के लिए किसानों को अवगत करा दिया गया है। गन्ने में पूरी तरह से नमी होने पर ही गन्ने की तौल की जाएगी वही सूखे गन्ने को क्रय केंद्र पर तौल नहीं किया जाएगा वही गन्ने में साफ-सुथरे गन्ने ही तौल के लिए लाए जाएंगे अन्यथा सेंटर से ही गन्ने को वापस कर दिया जाएगा । मानक के अनुरूप साफ-सुथरे गन्ने ही तौल सेंटर पर आए हुए सभी लोगों कक लिया जाएगा, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।किसानों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है ।वही सेंटर पर करीब 15 ट्रॉलियों पर लदे गन्ने जो सुख रहे थे उसे तुरंत तौल कराने का निर्देश दिया गया ।इस मौके पर उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश मिश्रा, थाना प्रभारी अतरौलिया ,किसान विनोद सिंह रतुआपार, गौरव भगतपुर ,शैलेंद्र मौर्य भगतपुर ,श्याम जी सिंह गोविंदपुर, बीज उत्पादन अधिकारी किशोर कुमार तथा प्रमोद विश्वकर्मा मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh