Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन में चेकिंग टीम ने फर्जी टीईटी किया गिरफ्तार गिरफ्तार : वाराणसी


        वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे की चेकिंग टीम ने शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हासिल की। फर्जी कार्ड लगाकर गोरखपुर दादर स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को चूना लगा रहे युवक को आरपीएफ की सहायता से पकड़ लिया गया। सिटी स्टेशन लाकर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया।
      मिली जानकारी के अनुसार गाडी सं. 05018 (दादर एक्सप्रेस) के स्लीपर कोच मे दुल्लहपुर निवासी जितेंद्र कुमार नामक युवक कथित रूप से यात्रियों का टिकट चेक कर रहा था। ट्रेन में पूर्वोत्तर रेलवे के चेकिंग स्टॉफ भी सवार थे। तथाकथित फर्जी टीटीई पर विगत कई दिनों से रेलवे सुरक्षा बल/वाराणसी सिटी एवं वाणिज्य विभाग की संयुक्त रुप से गहन नजर थी। स्लीपर कोच में जितेन्द्र की संदिग्ध गतिविधियां देख चेकिंग टीम ने संदेह होने पर उसे पकड़ लिया।
    टिकट जांच स्क्वायडयड टीम के राकेश कुमार, वरिष्ठ टिकट परीक्षक/मऊ, सुनील कुमार सिंह, उप.मुख्य टिकट निरीक्षक/मऊ, मारुफ खां, मुख्य टिकट निरीक्षक/वाराणसी (रेड), नौशाद खां, उप.मुख्य टिकट निरीक्षक/वाराणसी(रेड) एवं ट्रेन मे चल रहे रेलवे सुरक्षा बल( ट्रेन स्क्वायड) नंद लाल, हेड कांस्टेबल एवं अजीत कुमार दास, कान्स्टेबल के संयुक्त प्रयास से उक्त फर्जी टीटीई को पकडऩे मे सफलता मिली।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh