Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ट्रक की चपेट में आने से स्‍कार्पियों सवार तीन लोगों की मौत, दो गंभीर,स्कार्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, सभी हता-हत

    वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के बिरभानपुर हाइवे पर बीती रात वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रही स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में दो अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल भेजा। वहीं हादसे की जानकारी से परिजनों को अवगत कराया गया तो परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
        देर रात परिवार के लोग वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार वाहन से स्‍कार्पियो टकरा गई। जिसकी वजह से पूरा वाहन क्षतिग्रस्‍त हो गया। हादसे में पांच लोग बुरी तरह से जख्‍मी हो गए जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्‍य गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज चल रहा है।
        रात में ही हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को स्‍थानीय लोगों के सहयोग से अस्‍पताल भेजा। जबकि मृतकों के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
      राजातालाब थाना क्षेत्र के वीरभानपुर नेशनल हाइवे-19 पर सोमवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से प्रयागराज की ओर जा रहे स्कॉर्पियो सवार जौनपुर जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत सरकोनी की एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो महिलाएं घायल भी हैं।
      हादसे की सूचना पाकर राजातालाब थाने की पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। इसके साथ ही मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। राजातालाब थाने की पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार लोग वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। वीरभानपुर के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से स्कॉर्पियो सवार जौनपुर जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत सरकोनी निवासी सूरज (20) एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो महिलाएं अचेत हैं। हादसे के बाद ट्रक लेकर आरोपी चालक किधर भागा, इसकी जानकारी नहीं हो सकी।
      राजातालाब थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के आने पर घायलों और मृतकों की शिनाख्त हो सकेगी। परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को क्रेन की मदद से उठवा कर राजातालाब थाने में खड़ा करा दिया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh