Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रतापगढ़ में पुलिस ने दो शार्प शूटर जब्बाद और मकसूद को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ : उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने शार्प शूटर जब्बाद और मकसूद को गिरफ्तार किया है। दोनों को पुलिस ने रविवार 5 सितंबर 2021 की सुबह सचौली गांव के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। शूटर और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी में दोनों बदमाशों को चोट आयी है। जिला अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है।

गिरफ्तार शूटर
जब्बाद पिता का नाम मोहम्मद शरीफ, निवासी रामपुर अधारगंज, थाना रानीगंज, प्रतापगढ़।
मकसूद, पिता का नाम हबीब, निवासी अहियापुर, थाना कंधई, प्रतापगढ़।

अन्तराज्यीय बदमाश हैं जब्बाद और मकसूद
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि जब्बाद और मकसूद अन्तरराज्यीय बदमाश है। 24 अगस्त 2021 को दोनों ने गुजरात में ढाई करोड़ रुपये की कीमत का हीरा लूटने की कोशिश की थी। वहां पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की तो भागकर प्रतापगढ़ आ गये।

अधिवक्ता के बेटे की हत्या की थी
1 सितंबर 2021 की देर शाम रखहा पेट्रोल पंप के पास अधिवक्ता रवीन्द्र जायसवाल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना में पूर्व प्रमुख श्रीनाथ सरोज के बेटे प्रेमचंद को भी गोली लगी थी। प्रेमचंद को प्रयागराज में इलाज चल रहा है।
इस घटना को जब्बाद और मकसूद ने किया था।
हत्या की घटना पुलिस के लिए बनी चुनौती
अधिवक्ता रवीन्द्र जायसवाल के बेटे की हत्या की घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी थी।
घटना के दो दिन बाद क्षेत्रीय विधायक व राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती भी पीडि़त परिवार से मिले थे।
उन्होंने मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस अधिकारियों से बात की थी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh