Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दीदारगंज पुलिस ने महिलाओं व छात्राओं को किया गया जागरूक : दीदारगंज


दीदारगंज-आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर मिशन शक्ति फेज 3 अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वालंबन की दिशा में दीदारगंज थाने के महिला आरक्षी द्वारा महिलाओं व छात्राओं को जागरूक कर महिलाओं की सुरक्षा में चल रहे हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई ।

बता दें दीदारगंज थाने की महिला आरक्षी शीला चौरसिया और मोहिनी बाजपेई के द्वारा थाना क्षेत्र के दीदारगंज चौक, पल्थी बाजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज, पुष्प नगर, फुलेश, सहित क्षेत्र के प्रमुख बाजारों व स्थानों, कोचिंग संस्थानों तथा विद्यालयों के पास छात्राओं तथा महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन, तथा नारी सम्मान के तहत जागरूक किया गया। महिलाओं को उनके बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 112, 1076, 1098 आदि के बारे में जानकारी दी गई। महिला आरक्षी ने कहा कि अगर आप लोगों को कोई भी परेशान करे तो आप हेल्पलाइन नंबर या नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं, महिलाओं के लिए हर थाने पर महिला हेल्प डेस्क बनाए गए हैं जहां पर आप को त्वरित न्याय मिलेगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh