Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आजमगढ़ में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि बर्बाद , जिलाधिकारी राजेश कुमार और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह बाल खंड के अधिशासी अभियंता मौके पर पहुंचे

आजमगढ़ :   यूपी के आजमगढ़ जिले में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि बर्बाद हो गई है. आजमगढ़ जिले के उत्तरी इलाके में घाघरा नदी करीब 45 किलोमीटर लंबे दायरे में बहती है. घाघरा नदी में हर वर्ष बाढ़ आती है. जिसकी वजह से एक बड़ा इलाका बाढ़ प्रभावित हो जाता है.
कुछ रोज पहले घाघरा का जलस्तर घट गया था, लेकिन फिर जलस्तर बढ़ने से परेशानियां बढ़ गई हैं. जलस्तर बढ़ने के कारण कटान तेज हो गया है. इस कटान का सबसे ज्यादा असर मठिया रिंग बांध पर पड़ रहा है. जो घाघरा नदी के दबाव के चलते डेंजर जोन में आ गया है. इसे बचाने के लिए बाढ़ विभाग के अधिकारी और प्रशासन के लोग कड़ी मशक्कत कर रहे हैं.
हालात का जायजा लेने के लिए आज जिलाधिकारी राजेश कुमार और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह बाल खंड के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे। मठिया रिंग बांध का निरीक्षण करने के बाद डीएम एसपी ने दावा किया कि बांध पूरी तरह से सुरक्षित है ग्रामीण पैनिक क्रिएट न करें। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग और बाढ़ खंड की टीम 200 मजदूरों के साथ तेजी से काम कर रही है बांध पर कोई खतरा नहीं है। सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि बाढ़ चौकियां सक्रिय है पुलिस लगातार गश्त कर रही है अगर जरूरत पड़ी तो ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा लेकिन अभी तक कोई ऐसी स्थिति नहीं बनी है।



Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh