Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सोए नगर पंचायत के कर्मचारी, कई वार्डो में जल निकासी की भयंकर समस्या

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय नगर पंचायत बिलरियागंज के शिव नगर, बजरंग नगर , राहुल नगर, राजेन्द्र नगर वार्ड सहित लगभग सभी वार्ड के लोग जलनिकासी की भयंकर समस्या से जूझ रहे है , हालात यह है कि जलनिकासी ना होने की स्थित में नाली का पानी रोड पर बह रहा है
पुराने चौक से थाने वाले रोड,व कासिमगंज से बाईपास को जोड़ता बिलरियागंज देहात का मुख्य मार्ग सहित जामिअतुल फलाह कब्रिस्तान के पीछे के मार्ग पर जगह जगह खतरनाक गड्ढे बन गए है , गड्ढे में पानी होने की दशा में अक्सर राहगीर अपने साधन से गुजरते वक़्त गिर कर घायल हो जा रहे है , बजरंग नगर के प्राचीन पोखरे पर जगह जगह नाली टूटने की वजह से नाली का गंदा पानी हमारे ऐतिहासिक धरोहर पक्के पोखरे में जा रहा है , इन तमाम समस्याओं से नगरवासियों में काफी रोष व्याप्त है लोगों ने चेतावनी देते हुए नगर पंचायत बिलरियागंज से मांग किया है कि अगर नगर पंचायत उपरोक्त समस्याओं का इलाज नहीं करता है तो हम लोग जिलाधिकारी के शरण में जाने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर पंचायत बिलरियागंज की होगी अगर प्रशासन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं करेगा तो हम नगर वासी जरूरत पड़ी तो रोड पर भी धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर पंचायत बिलरियागंज की होगी इस संबंध में पानी निकासी की समस्या से जूझ रहे लोगों में
अरविंद गुप्ता, राधेश्याम मद्धेशिया, अंगद गुप्ता, अमित गोंड, राकेश विश्वकर्मा,रजनीश मोदनवाल, राम सरन प्रजापति, अजय प्रजापति, संदीप मोदनवाल,पारस विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh