सड़क पर विक्षिप्त दशा में घूमने वाले को भारत रक्षा दल ने बाल दाढ़ी काटकर नहला कर नए वस्त्र के साथ मिठाई भी दिया उपहार में, सेवा का यह तस्वीर
आजमगढ़ आज 22 अगस्त,रक्षा बन्धन, प्रेम ,सुरक्षा व साथ का त्यौहार,इस पर कुछ अलग करते हुए आज भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के आस पास बिक्षिप्त दशा में घूमने वाले सुरेश निषाद की दाढ़ी, बाल बनाकर ,नहला धुला कर कपड़े बदलवाकर त्यौहार की मिठाई खिला कर खुशियां मनाई
इस सेवा कार्य में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि हर त्यौहार खुशियां बांटने के लिए आता है,खुशियां चाहिए तो किसी के चेहरे पर मुस्कान लाइए, इसी को समझते हुए आज हम लोगों ने सुरेश जी की सेवा करना तय किया,ढूंढने के बाद ये जिला पूर्ति कार्यालय के पास मिले ,फिर इन्हें समझा बुझा कर इनकी सेवा की गई,ऐसा करके हम लोग अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन, दूसरों को प्रेरणा, तथा नर में नारायण की सेवा कर लेते हैं वैसे तो हम लोग सेवा कार्य के आदी हैं फिर भी यह सब करके हर बार हमलोगों के अन्दर आत्मविशवास की वृद्धि होती है और हम इससे बड़े कार्य को अंजाम देने को तैयार हो जाते हैं।सेवा के कठिन कार्य को करने के लिए संगठन में एक दो नहीं बल्कि हमारे संगठन द्वारा ट्रेंड किया हुआ हर व्यक्ति हर उस कार्य को कर सकता है जो साधारण व्यक्ति करने की सोच नहीं सकता ।आज के सेवा कार्य में प्रमुख रूप से योगाचार्य देवबिजय यादव,धनंजय अस्थाना, नसीम अहमद,प्रदीप सिंह,रविभूषण, हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, व रवि प्रकाश शामिल रहे
आज़मगढ़ से
सरफ़राज़ अहमद
Leave a comment