Latest News / ताज़ातरीन खबरें
डा0 शशिकान्त मिश्र को मिला स्वर्ण पदक,शुभचिंतकों में दौड़ी खुशी की लहर : दीदारगंज
Aug 14, 2021
3 years ago
21.2K
दीदारगंज -आजमगढ़ : मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के फुलेश गांव निवासी जेल अधीक्षक अयोध्या डा0 शशिकान्त मिश्र को प्रशंसा चिन्ह गोल्ड प्रदान किया गया है यह स्वर्ण पदक उन्हें महानिरीक्षक कारागार की ओर से दिया गया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया है जेल अधीक्षक डा0 शशिकान्त मिश्र को इससे पहले 2006में राज्यपाल ,2008 में राष्ट्रपति का सराहनीय एवम 2014में राष्ट्रपति का उत्कृष्ट सेवा मेडल मिल चुका है यही नहीं 2019में उन्हें डी जी जेल की ओर से सिल्वर मेडल मिला था बंदियों के पुनर्वास एवं जेल सुधार की दिशा में डा0शशिकांत मिश्र के प्रयास काफी सराहनीय रहे हैं गोल्ड मेडल मिलने से उनके परिवार शुभचिंतकों एवं क्षेत्रिय जनों में खुशी की लहर।















































































Leave a comment