Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रतापगढ़ में दो दलित युवकों की हुई हत्या का एसपी ने किया खुलासा

प्रतापगढ़ : उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में रहस्यमय तरीके से हुई दो दलित युवकों की हत्या की घटना की गुत्थी एसपी सतपाल अंतिल ने सुलझा दी है। पुलिस टीम ने न केवल हत्यारों के बारे में जानकारी हासिल की बल्कि उन्हें छापेमारी कर गिरफ्तार भी कर लिया। पूछताछ में पता चला है कि जिन युवकों की हत्या की गयी उनमें से एक का हत्यारे की बेटी से अनैतिक संबध था और दूसरा उसका सहयोग करता था। इसलिए दोनों को शराब पिलाकर गला घोंटकर हत्या कर दी गयी।

इन्होंने की थी हत्या
सुभाष, पिता का नाम रामयश, निवासी सपहाछात, थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
योगेन्द्र, पिता का नाम मोतीलाल, निवासी कोथरा, थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर।

8 अगस्त को हुई थी घटना
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सपहाछात गांव में 9 अगस्त 2021 की सुबह धान के खेत में दो दलित युवक रवीन्द्र कुमार और शिवभोले का शव पाया गया था।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मौका मुआयना किया था। उन्होंने हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की थी।
घटना के सम्बन्ध में सोनई राम की तहरीर पर थाना पट्टी में मु.अ.सं. 303/21 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
पड़ताल के दौरान पुलिस ने सपहाछात के ही सुभाष पुत्र रामयश और सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र के कोथरा गांव निवासी योगेन्द्र पुत्र मोतीलाल को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में पता चला कि योगेन्द्र सपहाछात निवासी सुभाष का बहनोई है।

पूछताछ में यह बात सामने आयी
  • सुभाष ने पुलिस को बताया कि 8 अगस्त की रात वह अपने बहनोई योगेन्द्र और दो अन्य साथियों के साथ रवीन्द्र और शिवभोले को शराब पिलाकर गला दबाकर हत्या की थी।
  • उसने बताया कि हमारी अविवाहित लड़की से रवीन्द्र देर रात तक बात करता था जिससे हमारी बदनामी हो रही थी।
  • इसी बात को लेकर हम लोग इकट्ठा हुए और घटना को अंजाम दिये थे।
  • धान के खेत में रवीन्द्र को शराब पीने के बहाने से बुलाया था, साथ में शिवभोले भी आ गया।
  • शिवभोले हमेशा रवीन्द्र का साथ देता था। हम लोगों ने उन दोनों को शराब पिलाया था।
  • बातचीत करते-करते रवीन्द्र और शिवभोले दोनों हम लोगों से लड़ने लगे थे ।
  • तब हम लोगों ने रवीन्द्र तथा उसके साथी शिवभोले को गिराकर उनका गला दबाकर हत्या कर दिया था।
एसपी प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल ने 11 अगस्त की दोपहर प्रेस कांफ्रेस करके पूरी जानकारी मीडिया से साझा की।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh