21 जुलाई से प्रारंभ होगी स्नातक भाग-तीन एवं परास्नातक भाग दो की मुख्य परीक्षा : डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय
कादीपुर, सुल्तानपुर : डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से सम्बद्ध संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर परीक्षा केन्द्र पर दिनांक 21 जुलाई से स्नातक भाग-तीन एवं परास्नातक भाग-दो की मुख्य परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित दो पालियों में प्रातः 9.00 से 10.30 एवं सायं 3.00 से 4.30 बजे के अनुसार प्रारंभ होगी।
प्राचार्य डॉ जितेन्द्र कुमार तिवारी के अनुसार परीक्षा केंद्र पर संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सहित कलावती गर्ल्स पीजी कॉलेज शाहपुर लपटा (केवल छात्र), श्री बाला जी महाविद्यालय वंशगांव जैसिंहपुर(समस्त छात्र छात्राएं) एवं सरस्वती महिला महाविद्यालय कटसारी कादीपुर(समस्त छात्र छात्राएं) के स्नातक भाग-तीन एवं परास्नातक भाग-दो के सभी छात्र छात्राओं की परीक्षाएं सम्पन्न होगी।
संत तुलसीदास पीजी कॉलेज के छात्रों को अवगत किया जाता है कि महाविद्यालय कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे के मध्य शुल्क काउंटर एवं पुस्तकालय से अपना नोड्यूज करवा कर परीक्षा पूर्व यथा समय प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें, अनुपस्थिति की स्थिति में महाविद्यालय जबावदेह नहीं होगा।
Leave a comment