Education world / शिक्षा जगत

30 जुलाई को होगी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा, परीक्षार्थियों को जनपद में मिलेगा सेंटर

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी का असर कम होने के बाद धीरे-धीरे शैक्षणिक गतिविधियां शुरू हो रही हैं। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश में बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) की प्रवेश परीक्षाएं 30 जुलाई को संपन्न कराई जाएंगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1476 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न होगी। राज्य सरकार ने स्पष्ट आदेश दिया है कि परीक्षाएं शुरू होने से 1 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।

इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है। परीक्षार्थी 16 - 30 जुलाई के बीच विश्वविद्यालय की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए 14 राज्य विश्वविद्यालयों को नोडल केंद्र बनाया गया है। इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा में कुल 5,91,305 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी परीक्षार्थियों को यथासंभव उनके जनपदों के परीक्षा केंद्रों में ही समायोजित किया जाए। कोरोना संक्रमण के इस काल में अनावश्यक उन्हें दूसरे जनपदों की यात्रा न करनी पड़े। इससे कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने में भी आसानी होगी।

राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि हर परीक्षा केंद्र पर कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन कराया जाएगा। परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। गेट पर उन्हें हाथ सेनेटाइज करना होगा। इसके अलावा परीक्षा कक्ष में सीट और बेंच को भी सैनीटाइज कराया जाएगा। यह केंद्र प्रबंधक की जिम्मेदारी होगी। 2 सीट के बीच में 2 गज की दूरी का ध्यान रखा जाएगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh