Education world / शिक्षा जगत

श्रीराम इण्टरमीडिएट कालेज को मिला ए.टी.एल. लैब : सुल्तानपुर


  सुलतानपुर-कादीपुर।भारत सरकार के अधीनस्थ नीति आयोग द्वारा श्री राम इंटरमीडिएट कॉलेज जलालपुर बखरा दोस्तपुर, कादीपुर सुलतानपुर को अटल इनोवेशन मिशन के तहत अटल टिँकरिँग लैब (ए.टी.एल.) की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। विद्यालय प्रबंधक इंद्रमणि मिश्र ने बताया कि लैब स्थापना की पहली किश्त अवमुक्त कर दी गई है। लैब की स्थापना से युवाओं को इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं रोबोटिक समेत कौशल विकास के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए प्रशिक्षण मिलेगा। विद्यालय को यह उपलब्धि मिलने पर क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh