Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भेड़िया का दशहरा मेला आज


अम्बारी/आज़मगढ़ : महर्षि दुर्वासाजी के पावन भूमि पर मेलो को गज़ब परम्परा बनया गया है,उसी परम्परा में स्थानीय क्षेत्र में भेड़िया घाट का मेला आज सोमवार को है,ऐसा मान्यता है कि पावन पवित्र स्थल दुर्वासा धाम के मेले के आठवें दिन,क्षेत्र का अंतिम दशहरा मेला मनाया जाता है,यह मेला ब्रह्म लीन रामलालदास मौनी बाबा की विस्तृत कुटिया व संकट मोचन सिद्ध हनुमान मंदिर और कुँवर नदी के तट पर लगता है, इस मेले की शुरुआत लगभग 50 वर्ष पहले पवित्र कुटिया और मंदिर के निर्माण में पूरे जीवन को समर्पित कर ग्रामसेवक बाबा (मिर्ज़ापुर) ने किया ,इस मंदिर की कई विचित्र मान्यता भी है इसी कारण इसे सिद्धि मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।हालांकि कि कोरोना काल मे मेले को लेकर प्रशासन के तरफ से कई नियम भी लागू किया जा चुका है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh