Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कलश यात्रा के दौरान पुलिस की भारी भरकम व्यवस्था : आज़मगढ़

  आज़मगढ़ 05 अगस्त : सरायमीर कस्बे के ठकुर द्वारा नई बज़ार श्रीराम चन्द्र जी भब्य मंन्दिर निर्माण के बाद बृहस्पतिवार से कलश यात्रा सहित 7 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
    पहले दिन बृहद कलश यात्रा सरायमीर बस स्टाप से शुरु होकर मवेशी खाना, डाकखाना होते,मेन चौक, सब्जी मण्डी, मेन रोड पुरानी मछली मण्डी होते हुऐ मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुआ।
          भब्य मंन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा,श्रीराम महायज्ञ, एवं श्रीराम कथा का भी आयोजन है। जिसमें भारी संखया में पुरूष, महिलाऐं,युवक, युवतियों ने भाग लिया।
      इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स,आधा दर्जन नायब दरोगा,
महिला पुलिस सहित थानाध्यक्ष सरायमीर अनिल सिंह काफी मुस्तैद रहे।ं
    इस भब्य कार्यक्रम में कोविड 19 का खुला उल्लंघन किया गया।इस कार्यक्रम मे हजारों की संख्या मे भाग लिया।भाग लेन वाली महिलाओं व युवकों में काफी संख्या में बिना मास्क के थे ,और सोशल डिस्टेंसिंग, का पालन नही किया गया। कार्यक्रम के प्रमीशन का खुला उल्लघंन किया गया। जो बाजार व पास पड़ोस में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh