Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पांच इंस्पेक्टर सहित18 दारोगाओं का हुआ स्तान्तरण, जनपद में दुरुस्त रहे कानून व्यवस्था : आज़मगढ़

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ सुधीर कुमार सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए पांच इंस्पेक्टर समेत 18 दारोगाओं का किया स्थानांतरण ।
इस फेर बदल में कई चौकी प्रभारी भी इधर से उधर किये गए हैं।
पुलिस लाइंस में तैनात इंस्पेक्टर वेंकटेस तिवारी को मुबारकपुर थाना का अपराध निरीक्षक बनाया है।
पुलिस लांइस से इंस्पेक्टर सुशील कुमार यादव को एएचटी का प्रभारी बनाया है।
पुलिस लाइंस से इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच में तैनात किया है।
बरदह थाना के अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह को भी क्राइम ब्रांच में तैनात किया।
पुलिस लाइंस से इंस्पेक्टर अनुराग कुमार को बरदह थाना का अपराध निरीक्षक बनाया है।

गोसाई की बाजार चौकी प्रभारी शंकर यादव को थाना अतरौलिया बनायागया है।
अतरौलिया थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह को गोसाई की बाजार का चौकी प्रभारी बनाया है।
अतरौलिया थाना के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह को जीयनपुर और पुलिस लाइंस से सब इंस्पेक्टर अयोध्या तिवारी को अतरौलिया का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनायागया है।

निशात जमा खां का पूर्व में अहरौला स्थानांतरण निरस्त कर उन्हें कंधरापुर, व पुलिस लाइंस से सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार को थाना रौनापार,
अमरनाथ यादव को थाना अहरौला, पवन कुमार सिंह को थाना पवई, बृजेश कुमार को थाना कप्तानगंज और

राकेश चंद्र त्रिपाठी को थाना बिलरियागंज,
तरवां थाना पर तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार पांडेय को थाना पवई, कंधरापुर थाना से सब इंस्पेक्टर कैलाश सिंह यादव को थाना तरवां व पुलिस लाइंस से सब इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह को थाना अहरौला पर तैनात किया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh