Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पंचायतों के विकास की रीढ़ है प्रधान- मनोज गोस्वामी : सुल्तानपुर

सुलतानपुर-देश में पंचायतों की अवधारणा व विकास को लेकर ग्राम पंचायत प्राथमिक ईकाई है। इसके प्रतिनिधि ग्राम प्रधान पंचायतों की रीढ़ है। पंचायतों में विकास को सर्वसमावेशी बनाने में प्रधानों की अहम भूमिका होती है।
उपरोक्त बातें ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गोस्वामी ने कादीपुर ब्लॉक में आयोजित प्रधानों की बैठक में प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सर्वेश कुमार त्रिपाठी को मनोनयन पत्र देते हुए कहा। उन्होंने कहा कि हम सभी प्रधान गण समाज में सरकार की योजनाओं को लागू कर मूर्तरूप देने का काम निष्पक्ष भाव से करते हैं। बावजूद इसके आज के वर्तमान परिवेश में प्रधान कभी आम जनता से जूझता है तो कभी सरकारी ब्यवस्था तन्त्र से।कभी कभी विभेद इतना बढ़ जाता है कि प्रधान के जीवन पर संकट बन जाता है। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन हमेशा प्रधान हितों को लेकर संघर्ष करने में हमेशा आगे रहा है। प्रधानों के मान सम्मान के साथ कोई भी व्यक्ति खिलवाड़ नहीं कर सकता।नव निर्वाचित प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष व कादीपुर खुर्द गांव के युवा प्रधान सर्वेश कुमार त्रिपाठी ने मौजूद प्रधानों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हमेशा आपके मान सम्मान में कहीं कोई कमी नहीं आने देंगे।और न तो उत्पीड़न होने देंगे।आप सब सम्मान पूर्वक गांवों को विकसित कर एक आदर्श प्रस्तुत करें।मेरी जहां भी आवश्यकता हो मुझे बताये हम आपके साथ सदैव थे है और रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता पूर्व प्रमुख व वर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि श्रवण मिश्र ने प्रधानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सब हमारे बारे में पूर्णतया परिचित हैं हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आप अपने क्षेत्र में विकास करें हम-सब आपके लिए हमेशा तैयार मिलेंगे।इस मौके पर कादीपुर ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार चौधरी पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि राजमणि वर्मा, अमित श्रीवास्तव बीरू प्रधान प्रतिनिधि रानीपुर कायस्थ, वीरेंद्र बहादुर सिंह प्रधान, अजीत कुमार सिंह प्रधान खतीवपुर,संदीप कुमार प्रधान हमजापुर पठान, मंगला प्रसाद तिवारी प्रधान सराय कल्याण,मनोज कुमार प्रधान प्रतिनिधि मिठनेपूर,जयबहादुर सिंह प्रधान रामपुर,अभय सिंह,गोरख पाण्डेय, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh