Education world / शिक्षा जगत

जनपद में प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान की परीक्षा का आयोजन दिनांक 31 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित 07 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आयोजित

आजमगढ़ जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने अवगत कराया कि विज्ञापन वर्ष 2016 प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान की परीक्षा का आयोजन दिनांक 31 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित 07 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होनी है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, प्रति 2-3 परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक पर्यवेक्षक/ स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया जाना है। उन्होने कहा कि दिनांक 31 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित 07 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्ति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र/गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुंचाने एवं परीक्षा केन्द्र पर रहकर परीक्षा सकुशल सम्पादित कराये जाने हेतु स्टैटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक की तैनाती की गयी है।
जिसमें राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आजमगढ़, डीएवी इण्टर कालेज आजमगढ़ हेतु जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार पुष्कर को स्टैटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक तथा उप जिला मजिस्ट्रेट सदर को सेक्टर मजिस्ट्रेट, शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज आजमगढ़ हेतु प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर आजमगढ़, अरमनाथ राय, निस्वां इण्टर कालेज पहाड़पुर आजमगढ़ हेतु जिला आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा, अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज हेतु परियोजना अधिकारी डूडा अरविन्द कुमार पाण्डेय को स्टैटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक तथा उप जिला मजिस्ट्रेट बूढ़नपुर को सेक्टर मजिस्ट्रेट, मदन मोहन मालवीय इण्टर कालेज कन्धरापुर हेतु सचिव, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण बैजनाथ, राष्ट्रीय इण्टर कालेज तहबरपुर हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार को स्टैटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक तथा उप जिला मजिस्ट्रेट निजामाबाद को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। उक्त के अतिरिक्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी, गोविन्द कुमार उपाध्याय, अधिशासी अभियन्ता जल निगम अरविन्द कुमार शर्मा तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव की तैनाती स्टैटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक के रूप आरक्षित की गयी है।
उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 28 जुलाई 2021 को मध्यान्ह 12.00 बजे जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि बैठक के बाद समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने केन्द्र का भ्रमण करेगें। सम्बन्धित स्टैटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक दिनांक 31 जुलाई 2021 को अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन)/नोडल अधिकारी की देख-रेख में प्रातः 06ः00 बजे कोषागार से परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्नपत्र/गोपनीय सामग्री प्राप्त करेगें एवं अपने परीक्षा केन्द्र पर सामग्री प्राप्त कराकर अपने ही आवंटित परीक्षा केन्द्र पर रहकर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेगें तथा परीक्षा समाप्ति के उपरान्त उत्तर प्रत्रक के बण्डल एवं अन्य शील्ड पैकेट (सभी रंगीन सील्ड पैकेट्स) को कोषागार में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होने निर्देश दिया कि समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक परीक्षा केन्द्र पर एक दिन पूर्व दिनांक 30 जुलाई 2021 को पहुँचकर वहां बैठक व्यवस्था, स्वच्छता तथा सुरक्षा आदि की व्यवस्था की पूर्व में ही पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें। परीक्षा तिथि 31 जुलाई 2021 को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 07ः30 तक प्रत्येक दशा में पहुंचकर अपने स्तर से कक्ष निरीक्षकों की कक्षावार तैनाती करते हुए कन्ट्रोल रूम के दूरभाष सं0 05462-297477 पर अवगत कराना सुनिश्चित करेगें। प्रश्न-पुस्तिका के पैकेट परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व केन्द्राध्यक्ष, दो कक्ष निरीक्षकों, केन्द्र पर तैनात पर्यवेक्षक एवं अपनी उपस्थिति में खुलवाएं तथा अपनी उपस्थिति में ही प्रश्नपत्रों का वितरण सुनिश्चित करायें। प्रश्न पत्र के पैकेट खोलने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि पैकेट उसी केन्द्र के लिए ही है। प्रश्न पत्र खोले जाने के समय की वीडियों रिकार्डिग कराया जाना अनिवार्य है तथा इस आशय के प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर लिये जायेंगे। उन्होने कहा कि लगाये गये स्टैटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक अपनी देख-रेख में शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा को सम्पादित करायेंगे। परीक्षा सम्पन्न हो जाने के उपरान्त इसकी सूचना परीक्षा समिति के सदस्य सचिव (जिला विद्यालय निरीक्षक) को दी जायेगी। जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर उक्त परीक्षा को शुचिता पूर्वक नकल विहीन सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केन्द्रों पर गोपनीय सामाग्री यथा समय पहुँच जाय तथा परीक्षा के उपरान्त उत्तर प्रत्रक के बण्डल एवं अन्य शील्ड पैकेट (सभी रंगीन सील्ड पैकेट्स) कोषागार में जमा हो जाय।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि समस्त केन्द्र व्यवस्थापक नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तरदायी होगें तथा सुनिश्चित करेंगे कि दिनांक 30 जुलाई 2021 को 12ः00 बजे दिन में स्टैटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक एवं वाह्य कक्ष-निरीक्षक के साथ तैयारी बैठक में उपस्थित रहकर परीक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पादित करायेगें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh