Latest News / ताज़ातरीन खबरें

क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव का क्षेत्र में चौमुखी विकास : अतरौलिया

अतरौलिया आज़मगढ़ : क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव कर रहे क्षेत्र का चौमुखी विकास । बता दे कि स्थानीय क्षेत्र के मठिया जप्ती माफी गांव में पूर्वांचल विकास निधि योजना के अंतर्गत विधायक निधि से 19 लाख 60 हजार रुपये की लागत से बनी लगभग 370 मीटर सड़क का शनिवार को उदघाटन किये । उद्घाटन के बाद एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शिवपूजन निषाद तथा संचालन संजय मिश्रा ने किया। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा नव निर्मित आर सी सी सड़क के उद्घाटन के मौके पर क्षेत्रीय विधायक डॉ संग्राम यादव ने कहा कि भारत देश विभिन्न धर्मों तथा विभिन्न जातियों का देश है। लेकिन फिर भी अनेकता में एकता यहां के लोगों का मुख्य भाव है। उन्होंने कहा कि अतरौलिया हमारी पहचान है, अतरौलिया के हर एक गांव में अगर विकाश की कोई ईट लगी है तो वह समाजवादी पार्टी की ही देन है ।उन्होंने कहा कि यहाँ बाबा प्रथम देव में राष्ट्रीय स्तर का पार्क बन रहा था मगर सत्ता के मद में चूर योगी सरकार ने इस प्रोजेक्ट को रोककर पूरे क्षेत्र के विकास को ही रोक दिया, उन्होंने कहा कि अगर यह पार्क बन जाता तो अतरौलिया की पहचान भी राष्ट्रीय पटल पर होने लगती और लोगो को रोजगार के अवसर भी मिलते। कोरोना के नाम पर सरकार देश की शिक्षा ब्यवस्था को समाप्त करने पर आतुर है।आज बेरोजगारी खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है और देश भारतीय जनता पार्टी की सत्ता के कारण एक दिशाहीन रास्ते पर चल रहा है ,पूरे क्षेत्र में कहीं भी विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है। आने वाले समय में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh