Latest News / ताज़ातरीन खबरें

#लापरवाही/भ्रष्टाचार : जिला महिला चिकित्सालय में एक नवजात की हालत गंभीर देखने के बाद भी डाक्टर ने उसे आईसीयू में भर्ती करने से किया इंकार , हुई मौत

आजमगढ़ । जिला महिला चिकित्सालय में एक नवजात की हालत गंभीर देखने के बाद भी डाक्टर ने उसे आईसीयू में भर्ती करने से इंकार कर दिया । हद तो तब हो गई जब जिंदगी व मौत से संघर्ष कर रहे नवजात की इलाज करने के बजाए उसे प्राइवेट अस्पताल में ले जाने की सलाह देने लगे । डाक्टर व अस्पताल कर्मियों के उदासिनता से नवजात की इलाज के अभाव में मौत हो गई ।
प्रसव पीड़ा से पीड़ित एक महिला को उसके परिजनों ने गुरुवार की शाम को रानी की सराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया । उक्त महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया । बच्चा कमजोर होने के चलते स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर ने नवजात को जिला महिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करने के लिए रेफर कर दिया। बच्चे के पिता गोपाल का कहना है कि वे नवजात को लेकर जब जिला महिला अस्पताल आए तो अस्पताल के डाक्टर ने नवजात को भर्ती करने से मना कर दिया । पूछने पर बेड खाली न होने का हवाला देने लगे । इधर नवजात की हालत बिगड़ते देख डाक्टर ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने का सलाह देने लगे । परिवार के लोग नवजात को दूसरे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि इलाज के अभाव में उसने दम तोड़ दिया । नवजात के मौत के बाद अस्पताल के कर्मियों में हड़कंप मच गया । वे मामले को रफा दफा करने के प्रयास में जुट गए ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh