Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सपा प्रत्याशी को नामांकन से रोका, मारपीट में सपा प्रत्याशी का सिर फटा :आज़मगढ़


आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के पवई ब्लॉक पर भाजपाईयों ने जमकर तांडव मचाया गया बतादें कि दो बजे तक सपा प्रत्याशी को नामांकन नहीं दाखिल करने दिया। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि भाजपा विधायक अरूणकांत यादव ने स्वयं लाठी से सपा प्रत्याशी पर हमला कर दिए। जिससे उसका सर फट गया। पुलिस ने लाठियां भांज कर भाजपाईयो को किसी तरह हटाया और सपा प्रत्याशी को अंदर पहुंचाया लेकिन प्रस्ताव डर कर भाग जाने से दो बजे तक सपा प्रत्याशी का नामांकन नहीं हो सका था। पवई ब्लॉक प्रमुख पद पर पूर्व सांसद रमाकांत यादव के छोटे पुत्र व भाजपा विधायक अरूणकांत यादव के छोटे भाई वरूणकांत यादव भाजपा प्रत्याशी हैं। सुबह 11 बजे वे ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे और अपना दो सेट में नामांकन दाखिल किया। इसके बाद भाजपा विधायक अरूणकांत यादव सैकड़ों समर्थकों के साथ ब्लॉक से 100 मीटर की दूरी पर बैठ गए।

भाजपाईयों की पूरी तैयारी थी कि सपा प्रत्याशी ओंकार यादव को नामांकन न करने दिया जाए। ओंकार के साथ पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव भी मौके पर मौजूद थे लेकिन भाजपाईयों के उग्र तेवर को देखते हुए वे नामांकन करने ब्लॉक पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। साढ़े बारह बजे के लगभग एसडीएम रावेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। मौके का माहौल देख उन्होंने सीओ जितेंद्र कुमार को भी बुला दिया। इसके बाद एसओ पवई सपा प्रत्याशी को लेकर नामांकन के लिए आगे बढ़े तो भाजपा विधायक अरूणकांत व प्रत्याशी वरूणकांत लाठी लेकर बीच सड़क पर आ गए। अरूणकांत ने सपा प्रत्याशी पर हमला कर दिया। जिससे उसका सर फूट गया फिर क्या था। भाजपाईयों ने उन्हें लातघूसों से पीट दिया। भाजपाईयों के उग्र तेवर को देखते हुए सीओ ने भी लाठीचार्ज करा दिया, जिसके बाद भाजपाई पीछे हटे और पुलिसकर्मी सपा प्रत्याशी को लेकर ब्लॉक पर पहुंचे लेकिन डर से उसके प्रस्ताव भाग गए थे, जिससे दो बजे तक सपा प्रत्याशी का नामांकन नहीं हो सका था। इस बीच विधायक एक बार फिर समर्थकों के साथ ब्लॉक पर पहुंच गए और ब्लॉक परिसर में भी सपा प्रत्याशी के साथ मारपीट किया।

इसके बाद पुलिसकर्मी सपा प्रत्याशी को लेकर ब्लॉक परिसर में पहुंचे इसी के साथ सपा प्रत्याशी का नामांकन 2:00 बजे के बाद हुआ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh