Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पर्यावरण सुरक्षा को लेकर भारत रक्षा दल का बड़ा फैसला

आजमगढ़ 29 जून, वायु प्रदूषण, वृक्षों की कटाई, नदी का प्रदूषण कम करने और दाहसंस्कार को आसान व सुविधाजनक बनाने में निरन्तर कार्यरत भारत रक्षा दल ने राजघाट पर गैस आधारित शवदाह गृह लगवाने की योजना बनाई है,इसी क्रम में शवदाह मशीन बनाने वाली हरियाणा की कम्पनी के इंजीनियरों ने राजघाट पर सर्वे कर प्लान्ट लगाने की कार्ययोजना तैयार किया ।
  सर्वे करने आई टीम के मुख्य इंजिनियर वी पी मौर्या ने भारत रक्षा दल के पदाधिकारियों को मशीन लगने वाले स्थान पर होने वाले निर्माण आदि और मशीन की उपयोगिता ,संचालन के बारे में विस्तार से बताया ।इस अवसर पर उपस्थित हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने कहा कि इस सम्बन्ध में हमारे साथियों ने योजना तैयार कर लिया है शीघ्र ही इस पर अमल शुरू कर देंगे,निर्माण में बड़ी लागत आनी है, लेकिन हम लोगों को खुशी है कि जिनसे भी इस सम्बन्ध में चर्चा की गई सब लोग सहयोगी बनने के लिए काफी उत्साहित हैं, आम जन के सहभागिता से यह कार्य संपन्न होगा, इससे दाहसंस्कार में काफी सहूलियत के साथ कई तरह के प्रदूषण पर नियंत्रण होगा । इस अवसर पर उमेश सिंह गुड्डू, द्वारकाधीशपांडेय,रविप्रकाश ,सुनील वर्मा,दुर्गेश श्रीवास्तव, डॉ,मनोज,हिमांशु,आर के गुप्ता,धनंजय अस्थाना,जावेद अंसारी,पप्पू,रामेश्वर प्रसाद, अरुण सिंह,नसीम अहमद,आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh