सफलता के कगार पर उत्तर प्रदेश में आयी योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति
अंबेडकर नगर l उत्तर प्रदेश में आयी योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति कहीं ना कहीं प्रदेश के अंदर सफल होती नजर आ रही है। जिस तरह से प्रदेश भर के गुंडों, माफियाओं पर नकेल कसते हुए उन्हें सलाखों के पीछे या मौत के आगोश में भेजते हुए उनके काले साम्राज्य को ध्वस्त कर रही है। आज उसी कड़ी में जनपद के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की नगर अध्यक्ष शबाना खातून के पति गौस अशरफ पर उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 31 के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया ।जिसकी तामील कराने के लिए भारी पुलिस फोर्स के साथ खूंखार अपराधी के भाई को नोटिस पुलिस प्रशासन ने तामील करवाई और पूरे नगर में पुलिस फोर्स के साथ डुग्गी पिटवा कर जनता के बीच से इसके डर और भय को खत्म करने का भरोसा दिया। कार्रवाई में इस खूंखार अपराधी को 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया है जो कि आज के बाद 6 महीने तक जिले की सीमा में प्रवेश नहीं पा सकेगा।जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने 28 दिसम्बर 2020 को जनपद में कुल 7 लोगों को 6 माह के लिए जिला बदर का आदेश जारी किया है। कहीं ना कहीं नगर में भी लोगों को राहत की सांस लेते देखा जा रहा है लेकिन लोगों को इस बात की भी खटक है और इंतजार भी है कि उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा कब इसके अवैध संपत्तियों की जांच होगी और पोकलैंड जेसीबी देखने को मिलेगा।
बताते चलें कि बीते दिन जिला मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से तिलमिलाया खूंखार अपराधी गौस अशरफ ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को सोशल मीडिया के द्वारा तमाम प्रकार की आपत्तिजनक बातें कहते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं ।लेकिन सरकार की नीति और प्रशासन की कार्रवाई से जनता में कहीं ना कहीं संतोष व्याप्त होता दिखाई पड़ रहा है।
Leave a comment