निज़ामाबाद के उपजिलाधिकारी और थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह के सूझ बूझ से एक बड़ी घटना घटने से बची
निज़ामाबाद आज़मगढ़। कल कस्बा निज़ामाबाद के शुभम बर्नवाल को फेसबुक पर लिखे कमेंट को लेकर एक समुदाय के लोगो ने शुभम बर्नवाल की दुकान पर पहुँचकर मारपीट किया जिसमे शुभम को काफी चोटे आई और दुकान में काफी तोड़ फोड़ किये । शुभम के भाई शिवम के तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी भी की मगर फिर भी आक्रोशित दूसरे समुदाय के लोगो ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज कस्बे में भारी विरोध प्रदर्शन किया जिसमे निज़ामाबाद के थानाप्रभारी शिवशंकर सिंह ने शांति व्यवस्था बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस मंगवाए।मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पी ए सी ,सी ओ, थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह खुद अपने थाने के काफी पुलिस फोर्स के साथ और उपजिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह भीड़ को काफी समझा बुझाकर शांत कराए और चारो नामजद लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजे।वही दूसरे समुदाय से समीम की तहरीर पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।कस्बे में भारी पुलिस फोर्स लगा दी गई है।स्थिति शांति पूर्ण है,मगर निज़ामाबाद थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने काफी विवेक का परिचय देते हुए स्थिति को संभाले वर्ना कस्बे में बहुत बड़ी घटना घट सकती थी।
Leave a comment