बीएलओ संग उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर ने की बैठक : अतरौलिया
अतरौलिया ।बीएलओ संग उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर ने की बैठक,। बता दें कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनसंख्या मतदाता अनुपात 65% से जहां अधिक है तथा रिपीटेड मतदाता है ऐसे जगहों पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। जहां जांच करके परिवर्धन, अपरिमार्जन व विलोपन के साथ मतदाता सूची शुद्ध करने के लिए उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने दिशा निर्देश दिया ।उप जिला अधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जो निर्वाचक नामावली बनकर आई है तथा बीएलओ के पास भी उपलब्ध है क्षेत्र के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है, अभी भी बहुत से मतदाता ऐसे हैं जो मृतक मतदाता है जो महिला विवाहित हो कर चली गई है तथा मतदाता सूची में रिपीटेड मतदाता ज्यादा है, जिनका दो जगह नाम अंकित हो गया है। बहुत से लोगों ने इस पर आपत्तियां की है जिसकी जांच कराई जा रही है। उसी संबंध में समस्त बीएलओ को निर्देश दिया गया है की जांच करके परिवर्धन, अपरिमार्जन व विलोपन के साथ मतदाता सूची शुद्ध होनी चाहिए और जनसंख्या मतदाता अनुपात 65 % से जहां अधिक है उसकी विशेष रूप से जांच की जाए कि कोई भी ऐसा मतदाता जो गलत तरीके से उस जगह का निवासी ना हो और मतदाता बन गया हो तो उसकी जांच करके उसका विलोपन किया जाए, कोई भी पात्र मतदाता मतदाता बनने से वंचित न रह जाए ।इसी क्रम में आज अतरौलिया, कोयलसा तथा अहिरौला में मीटिंग कर दिशा निर्देश दिए गए।
Leave a comment