कोई तो सूद चुकाएं कोई तो ज़िम्मा ले उस इंकलाब का जो आज तक उधार सा है : कैफ़ी आज़मी
फूलपुर । कोई तो सूद चुकाएं कोई तो ज़िम्मा ले उस इंकलाब का जो आज तक उधार सा है। कैफ़ी आज़मी की यह पंक्तिया आज उस वक्त ज़बान पर आ गईं जब नगर के मुख्य चौक पर लगी स्वत्रंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक एवं प्रथम नगर पचायत अध्यक्ष स्व मुन्शी दौलत लाल की प्रतिमा की दुर्दशा देख उसकी साफ़ सफाई का जिम्मा नगर के व्यवसायियो द्वारा उठाया गया। स्वतन्त्रता संग्राम में अपनी चमक विखेरने वाले मुंशी जी प्रशासन की उपेक्षा के चलते धूल से ढक गया था। लोगो ने यह जिम्मेदारी उठाकर नगर वासियो को जागरूक करने की भी पहल किया।
फूलपुर नगर के चाय बिक्रेता परमहंस प्रजापति , पान बिक्रेता चन्दन गुप्ता ,अंडा का ठेला लगाने वाले पवन बिन्द , लालमन , हरिश्चन्द सोनी , मुख्तार अहमद , मंटू मोदनवाल आदि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , पूर्व विधायक और मुंशी जी के प्रतिमा की साफ सफाई कर माला पहनाकरसम्मान से नमन किया। नगर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते साफ सफाई नही की जा रही थी । यह स्थान केवल बैनर , पोस्टर आदि लगा कर प्रचार करने का माध्यम बना हुआ था । शुक्रवार को सर्वप्रथम चाय बिक्रेता परमहंस प्रजापति एवं पान बिक्रेता चन्दन गुप्ता द्वारा साफ सफाई शुरू किया गया । नगर के लोग सराहना करते हुए इनके साथ जुड़कर प्रतिदिन साफ सफाई करने की जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लिया है ।
Leave a comment